Gold Silver

नयाशहर थाना क्षेत्र में थम नहीं रही चोरियां, दुकान व घर में घुसे चोर, सोने-चांदी के जेवरात और नगदी कर गए पार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है। नयाशहर थाना क्षेत्र में तो हर रोज चोरी का रिकार्ड बनता जा रहा है। पिछले दिनों मुरलीधर व्यास नगर में हुई चोरी का अब तक राज नहीं खुला है कि रामपुरा बस्ती से फिर चोरी हो गई है। यहां एक घर व उसी घर में बनी दुकान पर चोरों ने हाथ साफ किया। सोने चांदी के जेवरात के साथ दुकान से नगद रुपए भी चोर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। दरअसल, रामपुरा बस्ती में रहने वाले प्रभुदयाल स्वामी ने नयाशहर थाने में एफआईआर दी है कि 12 से 16 मार्च तक वो विवाह समारोह में शामिल होने के लिए चूरू के सुजानगढ़ में आबसर गांव गया हुआ था। वापस आने पर पता चला कि अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर चोरी की है। न सिर्फ घर में बल्कि घर के आगे बनी महावीर जनरल स्टोर से भी सामान व नगदी चोरी हुई है। चोर सोने-चांदी के जेवरात के साथ नगद रुपए भी उठाकर ले गए। इनकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। चोर ने 12 से 16 मार्च के बीच ही यहां पर वारदात को अंजाम दिया है। काफी देर तक रुककर घर की अलमारियां तोड़कर सोने-चांदी के जेवर निकाले हैं। दुकान के काउंटर में रखे रुपए भी चोरी कर ले गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Join Whatsapp 26