बीकानेर में अफीम की खेती, पुलिस ने बड़ी मात्रा में जब्त किये पौधे, एक को पकड़ा - Khulasa Online बीकानेर में अफीम की खेती, पुलिस ने बड़ी मात्रा में जब्त किये पौधे, एक को पकड़ा - Khulasa Online

बीकानेर में अफीम की खेती, पुलिस ने बड़ी मात्रा में जब्त किये पौधे, एक को पकड़ा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में चोरी छिपे अफीम जैसे नशीले पौधों की बुवाई हो रही है। फसल काटी जा रही है और बाजार में बेची भी जा रही है। बीकानेर पुलिस ने देशनोक एरिया से एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 114 क्विंटल अवैध अफीम के हरे पौधे भी जब्त हुए हैं। पुलिस इस मामले में अब गहनता से अनुसंधान कर रही है। दरअसल, देशनोक पुलिस को इस आशय की रिपोर्ट मिली थी कि अफीम की अवैध रूप से खेती हो रही है। इस पर केसरदेसर जाटान गांव में स्थित खेत पर कार्रवाई की गई। इस दौरान यहां अफीम के साथ ही हरे पौधे भी जब्त किए गए। करीब दो बीघा जमीन में अफीम की बुवाई की गई थी। पौधे भी निकल चुके थे। पुलिस ने यहां से प्रकाश उर्फ ओम प्रकाश नामक युवक को गिरफ्तार किया है। उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसके कब्जे से 114 क्विंटल दस किलो अफीम के पौधे जब्त किए गए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26