बीकानेर रेलवे ग्राउंड में चल रहे डांडिया महोत्सव में युवक को मारा चाकू, बदमाशों पर लड़कियां छेड़ने का आरोप, मुक़दमा दर्ज - Khulasa Online बीकानेर रेलवे ग्राउंड में चल रहे डांडिया महोत्सव में युवक को मारा चाकू, बदमाशों पर लड़कियां छेड़ने का आरोप, मुक़दमा दर्ज - Khulasa Online

बीकानेर रेलवे ग्राउंड में चल रहे डांडिया महोत्सव में युवक को मारा चाकू, बदमाशों पर लड़कियां छेड़ने का आरोप, मुक़दमा दर्ज

खुलासा न्यूज़ बीकानेर। रेलवे ग्राउंड में चल रहे डांडिया महोत्सव के बाद चाकूबाजी की घटना सामने आई है। नई लाइन गंगाशहर निवासी 20 वर्षीय मधु मोदी पुत्र दिनेश मोदी को कुछ बदमाशों ने चाकू मारा है। मधु का ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है।

दिनेश मोदी के अनुसार मधु व उसके कुछ दोस्त, दोस्तों की बहनें आदि रेलवे ग्राउंड में डांडिया खेलने गए थे। वहां पर 10-15 लड़के लड़कियों से छेड़खानी कर रहे थे। इसी को लेकर दोनों पक्षों के युवकों में बातचीत हुई। कार्यक्रम के बाद जब मधु व उसके दोस्त जाने‌ लगे, तभी आरोपी पक्ष के युवकों ने घेरकर मधु के पेट में चाकू घोंप दिया।

इस मामले को लेकर पुलिस थाने में तीन नामज़द आरोपियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करवाया गया है ।

यह मुक़दमा दिनेश कुमार मोदी पुत्र शंकर रतन मोदी निवासी गंगाशहर ने यह मुक़दमा दर्ज करवाया है ।

यह है पूरा मामला

दिनेश कुमार ने रिपोर्ट दी कि मेरा बेटा व उसके दोस्त रेल्वे ग्राउड डाडिया खेलने गये जहाँ कुछ लडके लडकीयो के साथ छेडछाड कर रहे थे। फिर जब उनके द्वारा मना करने पर झगडे पर उतारू हो गये और बाहर निकलने पर जान से मार देने की धमकी दी । इसके बाद जैसे ही बाहर निकले तो 15-20 लड़के रेलवे ग्राउड के सामने वाली गली मे सरस बुथ के पास पहुँचे तो उन्होने 10.15 पर जान से मारने की नियत से लाठी, सरीया व चाकू से जानलेवा हमला कर दिया । पुलिस ने आरोपी समीर नाडसा, साहरूख पठान, जुबैर पठान और अन्य दो लड़को के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया है ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26