बीकानेर / पहले रोका रास्ता फिर पीटा, दी जाति-सूचक गालियां, मामला दर्ज

बीकानेर / पहले रोका रास्ता फिर पीटा, दी जाति-सूचक गालियां, मामला दर्ज

खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव बाडेला में एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति के खेत का रास्ता आरोपियों द्वारा रोक देने एवं उसके खुद के खेत में से नया रास्ता बनाने पर भी पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित लालदास कामड़ ने श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। लालदास ने पुलिस को बताया कि उसका खेत रोही बाडेला में स्थित है एवं वर्षों पुराने रास्ते को उसके खेत पड़ौसी भगवानाराम ज्याणी ने बंद कर दिया। इस पर पीड़ित ने झगड़ा टालने के लिए अपने खेत की सींव सींव नया रास्ता बना लिया। नए रास्ते पर ग्राम पंचायत द्वारा ग्रेवल सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। गत 20 सितम्बर को उसने अपने खेत में काम करवाने के लिए मजदूरों को लगाया तो आरोपी भगवानाराम, उसके पुत्र मोहनलाल व सहीराम ने लाठी डंडों के साथ उसके खेत में अनाधिकृत ढंग से प्रवेश किया और उसके साथ मारपीट करते हुए जातिसूचक गालियां निकाली। पुलिस ने परिवाद पर मुकदमा दर्ज कर लिया है एवं मामले की जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ दिनेश कुमार करेगें।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |