Gold Silver

युवक ने रोही में जाकर फांसी लगाकर दी अपनी जान

बीकानेर। जिले के महाजन के समीपवर्ती चकजोहड़ में एक व्यक्ति ने रोही में फांसी लगाकर जान देना का मामला सामने आया है। जिसकी मर्ग महाजन थाने में दर्ज हुई है। जानकारी के अनुसार पल्लू के लेघा निवासी मोहरसिंह ने चकजोहड़ की रोही में पेड़ से लटककर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर महाजन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर होस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने दस्तावेज के आधार पर मृतक की पहचान कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर परिजन भी महाजन पहुंच गए। इस सम्बंध में मृतक के भाई साहबराम ने मर्ग दर्ज करवाई है। परिजनों ने बताया कि मोहरसिंह मानसिक रुप से परेशान चल रहा था। शनिवार सुबह सुरतगढ़ से दवाई लाने का कहकर घर से रवाना हुआ था। लेकिन सायं तक घर नही पहुंचा। देर रात को पुलिस से घटना की जानकारी मिली है । चकजोहड़ कि रोही कैसे पहुंचे है इसकी जानकारी नही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया। पुलिस दर्ज रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26