अनूठी पहल: जरूरतमंद लोगों को एक माह की राशन किट वितरित - Khulasa Online अनूठी पहल: जरूरतमंद लोगों को एक माह की राशन किट वितरित - Khulasa Online

अनूठी पहल: जरूरतमंद लोगों को एक माह की राशन किट वितरित

बीकानेर। ईशानाथ संस्थान द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए श्रावण मास में महादेव बाबा के लगातार दो माह तक पूजा अर्चना अभिषेक रूद्रध्याय पाठ की पूर्ण आहुति आज हैरोलाई हनुमान मंदिर के पास महादेव मंदिर भगवान भोलेनाथ के पंचामृत अनेक जड़ी बूटियां युक्त जल से रूद्रध्याय पाठ के साथ विशेष पूजा अर्चना श्रृंगार कर शिवांग यज्ञ में आहुति देकर पूर्ण आहुति की। इस दौरान ईशानाथ संस्थान के राजा जोशी ने बताया संस्थान द्वारा एक अनूठी पहल की गई दो माह तक चले इस पूजा अर्चना उपासना के दौरान अंतिम दिन विशेष पूजा कर महाप्रसादी का आयोजन किया जाता है महाप्रसादी में लगने वाली धनु राशि का उपयोग महाप्रसादी नहीं करके सही उपयोग करते हुए जरूरतमंद लोगों को एक माह की राशन किट भेंट की का वितरण किया गया, जिससे जरूरतमंद लोगों के घर में एक माह तक खाना बनाने का सामान पहुंचने उनकी जरूरत पूरी हो सके।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26