
लाठियों से युवक को इतना पीटा की हो गई मौत




बीकानेर। जिले के शेरूणा थाना.इलाके मे एक युवक की लाठियों से पीटकर हत्या कर देने की खबर सामने आयी है। घटना शेरूणा थाना क्षेत्र के बींझासर की है। जहां पर बीती रात यह हत्या हुई है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार ने बताया कि घटना बीती रात बींझासर की है। दिनेश कुमार ने बताया कि श्रवण कुमार नायक ने लाठी से वार करते हुए गांव के ही राजुराम जाट पर हमला कर दिया और सिर पर लाठी से वार किया। जिससे उसकी मौत हो गयी।




