
युवक को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, खेत में होद का पास मिला था शव






नगौर। नागौर जिले के कसनाऊ इलाके में खेत में बने होद के पास शव मिलने के मामले में परिजन और ग्रामीण धरने पर बैठे हैं। परिजनों का कहना है कि युवक का मर्डर हुआ है, ऐसे में इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। उसकी पीट-पीट कर हत्या की गई है। पुलिस कॉल डिटेल निकालकर हत्यारों का पता लगाएं।
दरअसल, कसनाऊ में बुधवार को श्यामाराम (28) पुत्र मंगलाराम का शव मिला था। सूचना मिलने पर जायल और बड़ी खाटू पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जायल अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया। युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए परिजन और ग्रामीण धरने पर बैठ गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि श्यामाराम की हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस हत्या का केस दर्ज कर हर एंगल से जांच करने की मांग की। लोगों ने कहा कि कॉल डिटेल निकालकर हत्यारों का पता लगाएं।
पुरानी रंजिश के कारण मर्डर की आशंका
पुलिस ने बताया कि कसनाऊ गांव के बाहर एक खेत में बने होद के पास मिला था। मामला संदिग्ध है, हो सकता है युवक का मर्डर कर शव फेंका गया हो। डॉक्टरों की टीम की जांच के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी।पुलिस ने बताया कि मृतक श्यामाराम की किसी से पुरानी रंजिश हो सकती है। उसका लेन-देन का मामला चल रहा था। शव के सिर और हाथ पर खून के निशान भी मिले हैं, ऐसे में हो सकता है श्यामाराम का जब झगड़ा हुआ तो उसके साथ जमकर पिटाई की गई थी और उसकी मौत हो गई हो। पुलिस ने बताया कि श्यामाराम की बॉडी पर और गले पर कुछ फिंगर प्रिंट मिले हैं। ऐसे में झगड़े के बाद उसका गला दबाकर हत्या करने की भी आशंका है। हालांकि इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।


