चोरी की दो वारदात में शामिल आरोपी गिरफ्तार,सामान लेकर भागे थे, 3 को पकड़ा - Khulasa Online चोरी की दो वारदात में शामिल आरोपी गिरफ्तार,सामान लेकर भागे थे, 3 को पकड़ा - Khulasa Online

चोरी की दो वारदात में शामिल आरोपी गिरफ्तार,सामान लेकर भागे थे, 3 को पकड़ा

श्रीगंगानगर। चोरी की दो वारदातों में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। तीनों आरोपियों ने बंद पड़े मकान और दुकान को निशाना बनाया था। आरोपियों ने किराने का सामान,रुपए और गहने चुराए थे। मकान में चोरी की घटना करीब तीन महीने पुरानी है। दुकान 13 दिन पहले ही वारदात की गई थी। मामला श्रीगंगानगर के सादुलशहर का है।
सादुलशहर के वार्ड 12 के रहने वाले जितेंद्र कुमार पुत्र सूरजभान अग्रवाल ने घर में चोरी की वारदात की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि वह परिवार सहित घर से बाहर गया था। पिछले साल 29 दिसंबर को लौटा तो बाहर का ताला टूटा मिला। अलमारियों में रखे बारह हजार रुपए और सोने-चांदी के जेवर गायब मिले।
दुकान से रुपए चोरी कर भागे थे
दूसरे मामले में पंजाब के अबोहर के लाजपत नगर में रहने वाले सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी सादुलशहर के बस स्टैंड के पास सब्जी मंडी में किराना की दुकान है। आरोपी 9 मार्च की रात को उसकी दुकान से करीब 65 से 70 हजार रुपए का सामान चुरा ले गए।
चोरी के आरोपियों पर पुलिस ने की रैकी
पुलिस ने चोरी की घटनाओं में शामिल लोगों पर नजर रखी। तीन युवकों पर शक हुआ। इस पर सादुलशहर के वार्ड 12 में मकान में चोरी की वारदात में शामिल हनुमानगढ़ के वार्ड 22 निवाई रैगर मोहल्ला के रहने वाले भीम उर्फ भीमला उर्फ भीमड़ा (43) पुत्र पुरखाराम को गिरफ्तार किया। हनुमानगढ़ टाउन की मीरा कॉलोनी में रह रहा है।
दुकान में चोरी की घटना में शामिल रहे लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र के चक अबोहरिया निवासी मनीष कुमार (20) पुत्र चुन्नीलाल और विजय कुमार (20) पुत्र सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26