शराबियों को पैसे नहीं देने पर युवक को बुरी तरह से पीटा

शराबियों को पैसे नहीं देने पर युवक को बुरी तरह से पीटा

बीकानेर। शराबियों को शराब पीने के लिए रुपये नहीं देना एक युवक को भारी पड़ गया। बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट की तथा रुपये व सोने की अंगूठी छीन फरार हो गये। दरअसल,मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र का है।इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त नापासर पुलिस थानान्तर्गत राजेरा निवासी विजयपाल गोदारा (20) पुत्र रेखाराम गोदारा ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 26 जुलाई की दोपहर को तकरीबन सवादो बजे डूंगर कॉलेज में आरोपी राकेश पुत्र श्रवणराम, सीताराम कस्वां रामसर, पवन विश्नोई, साजिद भुट्टा, मनरुप विश्नोई, अमीर समेजा तथा अन्य ने शराब पीने के लिए उससे पैसे मांगे। जबउसने पैसे देने सेे इनकार कर दिया तो आरोपियों ने गालीगलौच करते हुए उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए उससे 630 रुपये तथा सोने की अंगूठी छीन फरार हो गये।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |