तेज रफ्तार में एबुलेंस, आगे आया,पशु-अनियंत्रित होकर पलटी - Khulasa Online तेज रफ्तार में एबुलेंस, आगे आया,पशु-अनियंत्रित होकर पलटी - Khulasa Online

तेज रफ्तार में एबुलेंस, आगे आया,पशु-अनियंत्रित होकर पलटी

बीकानेर। अर्जुनसर मेगा हाइवे पर आवारा पशुओं से लगातार दो हादसे हो गए। सुबह तेज रफ्तार में आ रही एबुलेंस के आगे पशु आने से अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं बाइक के आगे हिरण आने से हिरण की मौत हो गई। बाइक सवार मां-बेटा गभीर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार अर्जुनसर पल्लू मेगा हाइवे पर जैतपुर टोल प्लाजा की एंबुलेंस मंगलवार सुबह करीब 4 बजे जैतपुर से टोल की तरफ आ रही थी। उसी दौरान आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई । तेज रफ्तार में होने के कारण एबुलेंस दो पलटी खाकर सडक़ से दूर जा गिरी। हादसे में एबुलेंस चालक उमेश चंद्र गंभीर रूप से घायलहो गया। सूचना मिलने पर टोल कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सूरतगढ़ ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंगानगर रेफर किया गया। घायल उमेश चंद्र जैतपुर निवासी है। गंभीर चोट लगना बताया जा रहा है। वही दूसरा हादसा रानीसर के पास हुआ। एक बाइक सवार मां के साथ खेत से लौट रहा था। उसी समय अचानक हिरण आगे आने से बाइक अनियंत्रित होकर हिरण पर गिरगई। जिससे हिरण की मौके पर मौत हो गई । वही मां बेटा गभीर घायल हो गए। जिनका प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर भेज दिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26