
घर से बिना बताएं ही निकल गया युवक,ढूढने में आप भी करें मदद





खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थानान्तर्गत एक युवक घर से बिना बताएं निकल गया है। जिसकी तलाश परिवारजन कर रहे है। बताया जा रहा है कि मुरलीधर व्यास नगर 40 वर्षीय अशोक बिस्सा सोमवार सुबह करीब 11 बजे से बिना बताएं ही घर से निकल गये। जब दोपहर बाद घर नहीं लौटे तो परिजनों ने अपने परिचतों के यहां पूछताछ और तलाश शुरू की। लेकिन मंगलवार सुबह तक नहीं मिलने पर परिजनों ने नयाशहर थाने में परिवाद पेश किया है। परिजन नवरतन बिस्सा ने बताया कि अशोक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। जिस किसी को अशोक की कोई जानकारी मिली तो इन नंबरों पर 9785099211,8112235965 पर संपर्क कर सकते है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |