
युवक ने जहर खाकर दी जान, चार लोगों पर परेशान करने का आरोप






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के दंतौर पुलिस थाना क्षेत्र में युवक ने पॉइजन खाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के भाई ने मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाते हुए चार नामजद लोगों के खिलाफ आत्महत्या के दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार चक 1 केएलडी निवासी महेश कुमार पुत्र सहीराम मेघवाल ने रिपोर्ट में बताया कि बरसलपुर निवासी सुआदेवी पुत्री कानाराम, जगदीश, गिरधारी व सुआदेवी की मां ने उसके भाई मदनलाल को मानसिक रूप से परेशान किया। जिससे तंग-परेशान होकर उसने पॉइजन खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 306, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।


