न्यू पेंशन योजना को हटाकर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर शहर के मुख्य मार्गों से निकाली रैली, सैकड़ों कर्मचारियों लिया भाग - Khulasa Online न्यू पेंशन योजना को हटाकर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर शहर के मुख्य मार्गों से निकाली रैली, सैकड़ों कर्मचारियों लिया भाग - Khulasa Online

न्यू पेंशन योजना को हटाकर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर शहर के मुख्य मार्गों से निकाली रैली, सैकड़ों कर्मचारियों लिया भाग

खुलासा न्यूज बीकानेर। NJCA (संयुक्त मंच) के आहवान पर आज दिनांक 21.03.2023 को सभी ट्रेड यूनियन व एसोशिएशन ( NWREU,/UPRMS,/SC/ST, and OBC ) के साथ पुरानी पेंशन बहाली को लेकर न्यु पैंशन योजना को हटाकर पुरानी पेंशन योजना लागु करने को लेकर संयुक्त मंच (एन,जे,सी,ए/नैशनल ज्वाइंट काउंसिल फॉर एक्शन, बीकानेर के तत्‍वाधान में बीकानेर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर -लालजी होटल-सटा बाजार-कोटगेट-केईएम रोड-कलेक्टर ऑफिस के सामने से होते हुए तुलसी सर्कल व मंडल रेल प्रबन्‍धक कार्यालय के मुख्‍य द्वार पर समपन्न हुआ। उक्त वाहन रैली में सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया।
संयुक्त मंच के संयोजक कॉम प्रमोद यादव, कॉम ब्रजेश ओझा , मोहनलाल बुनकर , शौकत अली ने रैली के समापन पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर संबोधित कर कहा कि न हम राजनीति कर रहे है और न ही हमारा मुद्दा राजनीतिक है , सरकार को भी इस मसले को राजनीतिक चश्मे से न देखकर कर्मचारियों के हित को ध्यान रखकर करना चाहिए ! आज जो लोग रिटायर हो रहे है , उन्हें 30 हजार की जगह 3 हजार पेंशन मिल रहा है, फिलहाल ये AIRF और मंच को मंजूर नही है।

अब हमें समय खराब नहीं करना है, बल्कि एकजुट होकर, एक मकसद के लिए संघर्ष के लिए आगे बढ़ते ही रहना ही है। आज पुरानी पेंशन की बात पर अर्थव्यवस्था का रोना रोया जा रहा है , एक ओर नेताओं को मनमानी पेंशन दी जा रही है, कर्मचारियों के नाम पर हमें खाली खजाना दिखाया जा रहा है। अब ये सब चलने वाला नही है। सच्चाई ये है कि ये सरकार वोट की चोइस बारे में सरकार से लगातार वार्ता चल रही है , लेकिन कोई नतीजा नही निकला, लिहाजा अब राष्ट्रीय स्तर पर पुरानी पेंशन बहाली योजना संघर्ष मंच का गठन कर संघर्ष शुरू किया गया है। हस्ताक्षर अभियान को आप सभी ने कामयाब बनाया, आज देश भर में धरना प्रदर्शन हो रहे है। अब हमारे सामने सिर्फ एक लक्ष्य है , पुरानी पेंशन को बहाल कराना । इसी में हम सभी को पूरी ताकत लगाना है। एक तरफ दावा किया जा रहा है कि ये राष्ट्रवादियों की सरकार है , दूसरी तरफ कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है , सरकार हमारी जायज मांगो को भी सुनने को तैयार नही है । अब सरकारी कर्मचारी जाग गया है , हम सब तब तक लड़ेंगे जब तक सरकार हमारी मांग पूरी नही करती है । इस धरना प्रदर्शन में रेलवे के अलावा अन्य केंद्रीय कर्मचारियों और नेताओं ने भी हिस्सा लिया।
कॉम गणेश वशिष्ठ ,कॉम विजय श्रीमाली दीनदयाल ,वीरेंद्र चावल, मोहम्मद सलीम क़ुरैशी ,आशु सोलंकी, सोंनु कुमार, शशिकांत, आनंद मोहन , सहजाद, मनोज, प्रभाकर गहलोत, निरंजन, देवेंद्र, पवन ,सौरभ,जुगल, महावीर, संजीव , नंदू, राजेन्द्र, इंद्र मंडल नंदलाल, नरेंद्र, रवि, शाहिद अली, अज़ीम, हसन, धर्मेंद्र, देवेंद्र, हितेश , रामहँस, विजयपाल, रविंदर, अमित,पंकज, दाऊ लाल, संगीता शर्मा, विजय,अंकित, के साथ सैकड़ो कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26