
युवक ने अपने ही धर्म बहन के घर का ताला तोडक़र चोरी की वारदात को दिया अजांम






बीकानेर। घर के ताले तोडक़र जेवरात चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर थाने में भाग्य बिनी दास ने गली नम्बर 18 के रहने वाले सुनील पुत्र सत्यनारायण माली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना मुक्ताप्रसाद में 6 मई की रात को 9 बजे की है। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी उसे अपनी धर्म बहन बनाकर रखा था। जिसके चलते आरेापी का उसके घर पर आना जाना भी था इसी के चलते एक दिन जब घर बंद था तो आरोपी आया और ताला तोडक़र किरायेशुदा मकान से सोने-चांदी के जेवरात,कागजात,कपड़े सहित अन्य सामान चोरी करके ले गया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपेार्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिसकी जांच एएसआई अशोक अदलान को सौंपी गयी है।


