
घर में चारपाई पर सोये बड़े भाई की हत्या



श्रीगंगानगर। जवाहरनगर सैक्टर एक में राधाकृष्ण गल्र्स कॉलेज के पुराने भवन से सटे कच्चे मकान में सोए की एक शख्स की निर्मतता से हत्या कर दी गई। घरेलू विवाद की वजह सामने आई है। मृतक सतीश सैनी अपनी मां बसंती देवी और छोटे भाई अनिल कुमार के साथ रहता था। लेकिन उसकी मां सबसे बड़े भाई सिविल लाइन्स निवासी कमल सैनी के यहां गई हुई थी। पीछे दोनों भाईयों में बोल चाल हुई थी। घर में शव देखकर बड़े भाई कमल ने उसी समय पुलिस को सूचना दी। उसने बताया कि बुधवार सुबह सात बजे उसके सबसे छोटे भाई अनिल का फोन आया था और बोला कि बीती रात ज्यादा शराब पीने से सतीश की मौत हो गई है। इस सूचना पर वह अपने भाई के घर आया तो देखा कि उसके भाई सतीश का शव चारपाई पर लहुलूहान पड़ा हुआ है। इस शव को देखकर उसने पुलिस को सूचना दी। इस सूचना पर जवाहरनगर और सदर पुलिस के अलावा सीओ सिटी अरविन्द बेरड़ मौके पर पहुंचे। इसके बाद फोरेंसिंक टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाए।सीओ सिटी बेरड़ ने बताया कि अनिल ने ही अपने बड़े भाई सतीश की हत्या करने का गुनाह स्वीकारा हैघबराए हुए अनिल ने लोहे की सबल से सिर पर प्रहार कर हत्या करने की बात कही है, इससे पूछताछ की जा रही है। वहीं फोरेंसिंक टीम औ शव का पोस्टमार्टम होने के बाद इस मामले में साक्ष्य मिले तो अनिल की गिरफ़तारी की जाएगी। हालांकि अभी पूछताछ की जा रही है। बेरड़ ने बताया कि मृतक सतीश सहित तीन भाई है। सबसे बड़ा कमल सैनी है, यह एडीएम का वाहन चालक है। दूसरा सतीश और तीसरा अनिल है। सतीश की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ तलाक लेकर चली गई। ऐसे में सतीश अपने मां और छोटे भाई अनिल के साथ रह रहा था। घटना स्थल पर वाहन चालक कमल के सह कर्मचारी कलक्ट्रेट के बाबू सीताराम, राकेश सोनी आदि भी पहुंचे। वहीं आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। सीओ सिटी ने बताया कि यह भूखंड एक व्यापारी का है। यूआईटी ने इस भूखंड के एवज में इस परिवार को अशोकनगर बी छजगिरिया मोहल्ले में दिया था। लेकिन इस परिवार ने इसी भूखंड पर कच्चा मकान बनाकर रहने कीजिद्द की। करीब चालीस साल से कब्जे के इस भूखंड का विवाद हाईकोर्ट में चल रहा है। वहीं मृतक सतीश और अनिल के बीच आए दिन विवाद रहता था। इधर, मृतक के बड़े भाई कमल ने भी बताया कि अनिल शराब पीकर गाली गलौज करता था। बुधवार सुबह भी अनिल ने सिर्फ इतना बताया कि सतीश की नशे के कारण मौत हो गई है। जबकि सतीश के शरीर पर गहरे घाव और खून से लथपथ शरीर चारपाई पर पड़ा हुआ था। वहीं, पुलिस ने पूरे घटना स्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई।

