Gold Silver

पड्यंत्रपूर्वक कर दी युवती की हत्या,मामला दर्ज

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के जसरासर थाना क्षेत्र से युवती के ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376 व 306 भादंस के तहत चालान पेश हो चुका है तथा डीजे कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। दरअसल, जनवरी 2020 में जसरासर थाने क्षेत्र के सिनियाला की युवती की मौत जहर खुरानी से हो गई थी। परिजनों ने राजूराम पुत्र चंदूराम जाट के खिलाफ दुष्कर्म व आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज करवाया। मामले की जांच करते हुए नोखा सीओ ने आरोपी को दोषी मानते हुए गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 306 व 376 भादंसं के तहत चालान पेश कर दिया। मामले में डीजे कोर्ट में ट्रायल चल रही है। इसी मामले में अब एक साल बाद आरोपी राजू के पिता ने मृतका के परिजनों के खिलाफ हत्या व षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी चंदूराम का कहना है कि उसका पुत्र मृतका से प्रेम करता था, इसकी ख़बर जब मृतका के परिजनों को लगी उसके बाद ही उसकी मौत की सूचना मिली। आरोपियों ने अपनी पुत्री की हत्या कर ऑनर किलिंग छुपाने के लिए राजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। थानाधिकारी देवीलाल सहारण ने बताया कि आरोपी मोहनराम पुत्र चेतनराम, प्रकाश पुत्र मोहनराम, प्रेम पुत्र दीपाराम व दीपाराम पुत्र केशराराम के खिलाफ धारा 302 व 120 बी भादंसं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि प्रथमदृष्टया मामला दबाव बनाने हेतु दर्ज करवाया लगता है। मामले की जांच थानाधिकारी देवीलाल सहारण कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26