Gold Silver

बीकानेर / महिला ने चुपके से कर ली दूसरी शादी, सच सामने आया तो पहला पति पहुंचा थाने, फिर…

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पति-पत्नी के रिश्तों का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। पत्नी ने पहले पति से तलाक लिया नहीं और दूसरे युवक से शादी कर ली। इस सम्बंध में कड़वासरा में चक्की के पीछे बंगलानगर निवासी महेन्द्र सारस्वत ने नयाशहर मोट,सुशीला, महेश, दुर्गा, अनिला, गौरीशंकर, सीताराम व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 2 मार्च 2022 की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसे बिना तलाक दिए ही दूसरी शादी कर ली। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों की मिलीभगत से पत्नी ने जाते समय घर में अलमारी रखी सोने की रखड़ी, सोने के कानों के टोप्स, 5 हजार रूपए चोरी छिपे साथ ले गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धारओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26