[t4b-ticker]

महिला ने कीटनाशनक का सेवन कर अपनी इहलीला समाप्त की

बीकानेर। मानसिक अवसाद से गुजर रही एक महिला ने कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस सम्बंध में रणजीतपुरा थाने में रिर्पोट दी गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका के पति रामलाल जाट की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि उसकी 31 वर्षीय पत्नी सुमित्रा पिछले कई महिनों से मानसिक रूप से परेशान रहती थी। 15 अप्रेल को उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया। इस दौरान उसकी तबीयत खराब हो गयी और अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर मर्ग दर्ज़ की है।

Join Whatsapp