
बडा बाजार का घुमचक्कर बना जुआरियों का अड्डा






शिव भादाणी
बीकानेर। पिछले काफी दिनों से शहर के बड़ा बाजार स्थित घुमचक्कर टैक्सी स्टैण्ड को शहर के जुआरियों ने अपना अड्डा बना लिया है। नामी जुआरी व पर्ची सट्टा करने वालों की भरमार हो गई है। दिनभर सडक़ पर जुआरियों गोटियां पर जुआ खेलते है अगर उनको कोई मना करता है तो वह झगड़ा करने के लिए आतुर हो जाते है। दिनभर आम सडक़ पर जुआ चलने से इधर से निकलने वाली महिलाओं व स्कूली व कॉलेजी लड़कियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे बड़ी बात है पुलिस जुआ बंद करवाने में अपनी ताकत झोंक रखी है लेकिन बड़ा बाजार में रहने वाले एक युवक ने सुबह खुलासा न्यूज को बताया कि इस क्षेत्र में रहने वाले एक जुआरी ने अपने नीचे तीन चार युवक व एक दो महिला को रख रखा है जो उसके लिए पर्ची सट्टा का काम करते है वो दिन भर कमीशन के आधार पर पर्ची सट्टा भरने का काम करते है जिससे युवा वर्ग पूरी तरह से खराब हो रहे है। आस पास के बच्चे व युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहे है। दो दिन पहले ही पुलिस ने कुछ जुआरियों को पकड़ा लेकिन वो छूटते ही वापस जुआ खेलने शुरु हो जाते है। पर्ची सट्टे का कारोबार चरम पर है इस इलाके में दो दिन युवकों ने अपने स्र्वाथ के लिए युवा वर्ग को खराब कर रहा है। कुछ तो दिनभर अपनी टैक्सीयों में ही खुला जुआ खेलते है। पुलिस की गाड़ी को देखते ही बंद कर देते है।
