इंतजार खत्म, आज पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम आने की संभावना - Khulasa Online इंतजार खत्म, आज पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम आने की संभावना - Khulasa Online

इंतजार खत्म, आज पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम आने की संभावना

जयपुर. पिछले साल अक्टूबर 2021 में आयोजित हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला हैण् आज संभवता आरएसएमएसएसबी रिजल्ट जारी कर देगीण्

उम्मीदवारों आरएसएमएसएसबी के ऑफिशियल वेबसाइट पर अब विजिट करते रहेंण् जहां पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगाण् नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार पोर्टल पर अपनी डिटेल्स एंटर कर रिजल्ट का प्रिंटआउट ले सकेंगें।

22 नवंबर को जारी हुई थी आंसर.की
आरएसएमएसएसबी ने पटवारी भर्ती परीक्षा की आंसर.की 22 नवंबर को रिलीज कर दी थी। पर आंसर.की जारी होने के बाद इस पर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई थीण् इसके लिए उम्मीदवारों को 26 नवंबर तक का समय दिया गया थाण् बता दें कि इस साल राजस्थान पटवारी परीक्षा में 15ण्62 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और परीक्षा में 10ण्41 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थेण्

वैकेंसी में हुआ इजाफा
आरएसएमएसएसबी ने पटवारी भर्ती परीक्षा में पदों की संख्या बढ़ा दी हैण् इसके पहले जहां 5378 पदों पर नियुक्तियां होनी थीए अब इसे बढ़ाकर 5610 कर दिया गया हैण् वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैंण् वही इसी महीने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति भी जारी होने की संभावना हैण्

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26