Gold Silver

उंटगाड़े को ट्रक ने मारी टक्कर: युवक उछलकर सड़क पर गिरा

चूरू । एनएच 52 रतननगर के पास सोमवार देर रात ऊंटगाड़ा को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। ऊंटगाड़े पर बैठा युवक उछलकर सड़क पर जा गिरा। गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद चूरू रैफर किया गया।
थैलासर निवासी प्यारेलाल नायक (45) ने बताया कि सोमवार देर रात वह अपना ऊंटगाड़ा लेकर खेत से घर लौट रहा था। ऊंटवालिया तिराहे के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उछलकर गाड़े के आगे गिरा। जिससे ऊंटगाड़ा उसके ऊपर से निकल गया। पुलिस ने घायल हालत में घायल को रतननगर अस्पताल में भर्ती करवाया। हालत गंभीर होने पर चूरू रैफर किया गया। घटना की सूचना पर अस्पताल चौकी पुलिस मामले की जानकारी ली।
अस्पताल में नहीं मिला डॉक्टर
घायल को गंभीर हालत में राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल लेकर पहुंचे। मगर डॉक्टर नहीं मिला। जिस पर प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ को सूचना दी गई। राठौड़ ने डॉ. महेश मोहनलाल पुकार को अस्पताल जाकर मामले की जानकारी लेने को कहा। डॉ.पुकार ने डॉक्टर को बुलाकर घायल का इलाज करवाया।

Join Whatsapp 26