
उपचुनाव में कांग्रेस की दीवाली,दोनों सीटों पर की जीत दर्ज





जयपुर। प्रदेश में दो सीटों पर हुए उप चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। दोपहर बाद घोषित परिणामों में इन सीटों पर भाजपा को बुरी हार का सामना करना पड़ा है। जहां धरियावद मेें भाजपा तीसरे तो वल्लभ नगर में चौथे स्थान पर रही। मतगणना के अनुसार धरियावद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नगराज मीणा सबसे ज्यादा मत पाकर विजयी हो चुके हैं । वहीं,भाजपा प्रत्याशी खेत सिंह को पीछे छोड़ कर निर्दलीय थावरचंद दूसरे स्थान पर रहे। वहीं वल्लभनगर में कांग्रेस की प्रीति शक्तावत विजयी घोषित हुई है। मतगणना के बाद जीत की खुशी में निकलने वाले जुुुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। वल्लभनगर विस की मतगणना मंगलवार को सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के संगठक आट्र्स कॉलेज में तो धरियावद विस के लिए प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय के राजकीय सीनियर सैकण्डरी विद्यालय, नीमच नाका पर हुई। धरियावद विधानसभा उपचुनाव खेत सिंह, बीजेपी : 46367 नगराज, कांग्रेस :69556 थावरचंद, निर्दलीय: 50809
वल्लभनगर विधानसभा कांग्रेस की प्रीति शक्तावत : 29258 आरएलपी के उदयलाल डांगी : 21170 निर्दलीय रणधीर सिंह भींडर :18127 बीजेपी के हिम्मत सिंह झाला : 13477
