
बीकानेर में चाय की दुकान पर रुके ट्रक चालक को आया हार्ट अटैक, हुई मौत






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। बिछवाल थाना इलाक़े में एक चाय की दुकान पर ट्रक चालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना बीछवाल थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की है। इस संबंध में मृतक के भाई रोहिताश कुमार की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है।
बीछवाल पुलिस के अनुसार हरियाणा सिरसा के शकरमंदोली निवासी महेन्द्र (52) पुत्र लादूराम जाट ट्रक चलाता है। शुक्रवार रात को वह ट्रक लेकर बीकानेर आया था। वह रात को बीछवाल थाना क्षेत्र में चाय की दुकान पर चाय पीने रुका। इसी दरम्यिान उसके सीने में तेज दर्द होने लगा। वहां मौजूद लोग उसे पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया।


