बीकानेर / तीन बड़े गांवो को करोड़ों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने से विधायक खेमे सहित ग्रामीणों में उत्साह - Khulasa Online बीकानेर / तीन बड़े गांवो को करोड़ों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने से विधायक खेमे सहित ग्रामीणों में उत्साह - Khulasa Online

बीकानेर / तीन बड़े गांवो को करोड़ों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने से विधायक खेमे सहित ग्रामीणों में उत्साह

 

खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ (भंवर लाल जोशी)। राज्य सरकार की जलजीवन मिशन की महत्वाकांक्षी योजना में अब वर्क आर्डर होने प्रारंभ हो गए है। क्षेत्र के तीन बड़े गांवो को करोड़ो के निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है जिससे विधायक खेमे सहित ग्रामीणों में उत्साह है। गांव समन्दसर में 2 करोड़ 54 लाख रुपए, गांव लिखमीसर उत्तरादा में 2 करोड़ 93 लाख रुपए, गांव ऊपनी में 3 करोड़ 9 लाख रुपए के कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी हो गयी है। ये जानकारी देते हुए विधायक गिरधारी लाल महिया ने बताया कि इन गांवो में अब उच्च जलाशयों का निर्माण होगा व घर घर पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे। महिया ने कहा कि क्षेत्र की पेयजल समस्यों के निस्तारण के लिए लगातार राज्य सरकार से सम्पर्क कर प्रयास किए जा रहें है ।

जैसलसर में नए ट्यूबवेल का निर्माण पूजन कर प्रारंभ हुआ, ग्रामीणों ने जताया आभार।

श्रीडूंगरगढ़ के गांव जैसलसर में आज नए ट्यूबवेल निर्माण के लिए विधि विधान से पूजन किया गया व जलदाय विभाग द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया। विधायक गिरधारीलाल महिया के निर्देश पर हो रहे निर्माण के शुभारंभ अवसर पर ‘सवाईसिंह बीका, त्रिलोकराम जाखड़, बजरंगलाल चाहर, भगवानाराम गोस्वामी, सुरजाराम चाहर, भंवरसिंह, ध॑न्नांगम् अपर्खड़े चुन्नीलाल चाहर, भंवरलाल सुथार, गोपालराम चाहर, भंवरसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे और सभी ने विधायक का आभार व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26