प्रस्तावित नहरबंदी का समय बदला, बीकानेर में इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी पेयजल सप्लाई - Khulasa Online प्रस्तावित नहरबंदी का समय बदला, बीकानेर में इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी पेयजल सप्लाई - Khulasa Online

प्रस्तावित नहरबंदी का समय बदला, बीकानेर में इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी पेयजल सप्लाई

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  न्यू मास्टर्स हेडवर्क्स से नत्थूसर जोन क्षेत्र की सप्लाई लाइन पर अतिआवश्यक एयर वॉल्व लीकेज निवारण और नत्थूसर हेड वर्क्स पर पंप आदि रिपेयरिंग कार्यों के मद्देनजर बुधवार को प्रातः 4 बजे से सायं 6 बजे तक नत्थूसर जोन व लक्ष्मीनाथ जोन की पानी की समस्त सप्लाई बंद/बाधित रहेगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (नगर खंड द्वितीय) के अधिशाषी अभियंता विजय कुमार वर्मा ने बताया कि लक्ष्मीनाथ जोन में लुहारों का मोहल्ला, गोपेश्वर बस्ती, खेतेश्वर बस्ती, चौधरी कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस, नोखा रोड रोड न. 5 तथा सिंघिया चौक क्षेत्र और नत्थूसर जोन में धर्म नगर द्वार, स्वामी मोहल्ला, बीके स्कूल, पारीक चौक, सोनगिरी कुआ, दाऊजी मन्दिर, पाबूबारी, भाटोलाई, विश्नोई मोहल्ला, रामदेव पार्क, ब्रह्म बगीचा, जनता प्याऊ, श्रीरामसर और धरणीधर क्षेत्र में सप्लाई बाधित रहेगी।

प्रस्तावित नहर बंदी अब 1 अप्रैल की जगह 5 से 15 अप्रैल तक
प्रस्तावित नहर बंदी अब 5 से 15 अप्रैल तक रहेगी। इंदिरा गांधी नहर में गत 19 मार्च से नहर बंदी शुरू हो गई। हालांकि एक महीने तक पीने का पानी मिलता रहेगा, लेकिन सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलेगा।

पुलिस गश्त बढ़ेगी

उधर, नहर प्रबंधन ने पानी चोरी रोकने के लिए कई जगह पुलिस गश्त भी लगाने की तैयारी की है। पिछली बार नहर बंदी में नाल व गजनेर थाना पुलिस ने जगह जगह जवानों को तैनात किया था। एक बार फिर पुलिस की तैनाती करने पर विचार किया जा रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26