बीकानेर/ सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, केस दर्ज
खुलासा न्यूज, बीकानेर/ नोखा। दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो जाने और एक युवक की मौत हो गई। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में पांचू निवासी जगदीश मेघवाल ने गजेन्द्र मेघवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 28 मार्च की शाम को साढ़े छ बजे के आसपास केशुपुरा बस स्टेंड के पास की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी अपनी बाइक को लापरवाही से चलाते हुए आ रहा था। इसी दौरान उसने राकेश की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार राकेश की मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।