Gold Silver

पूनरासर जा रहे बाइक को टेम्पो ने मार टक्कर,चार जने घायल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत लोडर टेम्पो ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसमें में चार जने घायल हो गये है। मिली जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ में एन.एच. 11 खाकी धोरा के पास लोडर टेंपो ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक पर सवार पति-पत्नी व 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर आपणो गांव श्री डूंगरगढ़ सेवा समिति की क्विक एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के ट्रोमा सेंटर रेफर किया गया। घायल पति-पत्नी कलावती(25), संतोष जाट (26) और उनके दो बच्चे सहदेव(6), खुशी (1.5) साल परसनेऊ के निवासी हैं जो बाइक से पूनरासर जा रहे थे। चालक द्वारा टेंपो को रोंग साइड ले जाने की वजह से यह हादसा हुआ है।

Join Whatsapp 26