चोरों ने फिर बंद घर में 15 लाख रुपए की ज्वैलरी व नगदी पर किया हाथ साफ - Khulasa Online चोरों ने फिर बंद घर में 15 लाख रुपए की ज्वैलरी व नगदी पर किया हाथ साफ - Khulasa Online

चोरों ने फिर बंद घर में 15 लाख रुपए की ज्वैलरी व नगदी पर किया हाथ साफ

बीकानेर। जिले में चोरों का आंतक लगातार जारी है आये दिन बंद घरों को अपना निशाना बना रहे है जहां से लाखों रुपये के ज्वैलरी व नकदी पर हाथ साफ कर रहे है।ऐसा ही एक मामला ओर सामने आया जहां पर पुरानी गिन्नाणी स्थित एक मकान से अज्ञात शख्स अलमारी में रखी 15 लाख रुपए की ज्वैलरी व छह हजार रुपए चोरी कर ले गया। चोरी का पता मकान मालिक को दो दिन बाद चला, वारदात उस समय हुई जब वह परिवार के साथ सवामणी करने गए हुए थे। मकान मालिक पंकज सौलंकी ने पुलिस को बताया कि 19 अक्टूबर की दोपहर दो बजे वह परिवार के साथ नत्थूसरगेट के सामने स्थित आशापुरा मंदिर में सवामणी करने गया था। रात डेढ़ बजे मंदिर से घर लौटे। अगले दिन मिलने वालों और रिश्तेदारों के यहां प्रसाद देने चले गए। उन्हें जब रुपए की जरूरत पड़ी तो अलमारी संभाली। घर में रखा हुआ कैश नहीं मिला। बाद में पहली मंजिल में बने बैडरूम की अलमारी को चेक किया तो वहां से ज्वैलरी भी गायब थी। अलमारी में एक सोने का हार, एक सोने का टीका, दो झूमके, कुंदन कड़ा, एक मोती का कड़ा, दो ऑर्टिफिशयल कड़े व अन्य सामान गायब था। चोरी का पता चलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर आई पुलिस ने घर का मुआयना किया। पुलिस को अनुमान है कि चोर छत के रास्ते आए है। अलमारी में रखा सामान चुराकर ले गए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26