होम वर्क पूरा नही करने पर अध्यापक ने मासूम को पीटा, दादा ने करवाया मामला दर्ज

होम वर्क पूरा नही करने पर अध्यापक ने मासूम को पीटा, दादा ने करवाया मामला दर्ज

,बीकानेर। जिले के सांडवा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव सोनियासर उदय करणावतान के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में एक शिक्षक ने होम वर्क नहीं करने पर तीसरी कक्षा में पढऩे वाली 8 साल की छात्रा के साथ बेरहमी से मारपीट की। छात्रा के दादा की रिपोर्ट पर सांडवा थाने में टीचर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। सुजानगढ़ डीएसपी ने मंगलवार को गांव में जाकर छात्रा और उसके परिजनों से घटना की जानकारी और बयान लिए।

दुलदास कामड़ निवासी सोनियासर गोदारान ने बताया कि उसकी 8 वर्षीय पोती सोनियासर उदय करणावतान के राउप्रावि में कक्षा तीन में पढ़ती है। उसकी पोती सोमवार को स्कूल गई थी। स्कूल में शिक्षक नेमीचंद ने होम वर्क नहीं करके लाने पर उसकी पोती के साथ डंडों, लात-घूंसों से बेरहमी के साथ मारपीट की। मारपीट से उसकी पोती अचेत हो गई और गाल व पीठ पर मारपीट से नील के निशान पड़ गए। स्कूल की छुट्टी होने के बाद उसकी पोती शाम को ढाणी पहुंची और परिवार के लोगों को पूरी घटना के बारे में बताया। दुलदास ने बताया कि उनकी ढाणी गांव से कुछ दूरी पर है। स्कूल में स्टाफ कम होने के कारण कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को एक साथ ही बैठाकर पढ़ाया जाता है।
आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने की मांग
वहीं, भीम सेना ने एसपी को ज्ञापन भेजकर आरोपी शिक्षक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। सेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र नौसरिया ने ज्ञापन में लिखा कि इस शर्मनाक घटना के बाद स्कूल प्रशासन आरोपी को बचाने में जुटा है। आरोपी ने मंगलवार को पीडि़त छात्रा के घर कई लोगों को भेजकर राजीनामे का दबाव बनाया। 24 घंटे में आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |