पाकिस्तान में इमरान खान सरकार गिरना तय, एक ओर पार्टी ने छोड़ा साथ - Khulasa Online पाकिस्तान में इमरान खान सरकार गिरना तय, एक ओर पार्टी ने छोड़ा साथ - Khulasa Online

पाकिस्तान में इमरान खान सरकार गिरना तय, एक ओर पार्टी ने छोड़ा साथ

नईदिल्ली. पाकिस्तान की सियासत के अहम फैसले का दिन करीब आता जा रहा है। प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 31 मार्च शाम 4 बजे से बहस होगी। इसके बाद वोटिंग होगी। वोटिंग से पहले इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इमरान सरकार में गठबंधन पार्टी मुताहिदा कौमी मूवमेंट.पाकिस्तान ने भी अब विपक्ष का हाथ थाम लिया है। मंगलवार देर रात को हुई एक बैठक के बाद विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। डफड.च् के पास 7 सांसद हैं।

डफड.च् के जाने के बाद इमरान सरकार में अब सिर्फ 164 सांसद बचे हैं, जबकि विपक्ष के पास अब 177 सांसदों का समर्थन है। नेशनल असेंबली में बहुमत के लिए 172 का आंकड़ा होना जरूरी है। उधर, इमरान ने मंगलवार को अपनी पार्टी के सांसदों को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग न करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26