Gold Silver

फ्लाई ओवर ब्रिज की मांग को लेकर 18 वें दिन भी धरना जारी

बीकानेर। श्री डूंगरगढ़ रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले फ्लाई ओवर ब्रिज की मांग को लेकर 18 वें दिन भी धरना जारी रहा क्रमिक भूख हड़ताल के आज चौथे दिन गौरव टाडा एवं गोपी राम पूनिया एसएफआई बैठे रहे भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ने बताया कि कल हमारा डेलिगेशन जिसमें विधायक गिरधारी लाल महिया समिति के संरक्षक श्यामसुंदर आर्य भंवरलाल बाना टीवीयू की गणना के लिए बीकानेर डीआरएम से मिले थे जिस को स्वीकार करते हुए आज रेलवे विभाग ने रात 12:00 बजे से टीवीयू की गणना शुरू करवा दी है जो लगातार 7 दिन तक चलेगी उसके बाद रेलवे विभाग टीवीयू की रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रेषित करेगी उत्तर पश्चिमरेलवे विभाग के महाप्रबंधक ने फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने की मांग को बजट में शामिल करने की सिफारिश राजस्थान सरकार को आज करने का आश्वासन दिया है जैन तेरापंथ सभा के अध्यक्ष विजय राज सेठिया ने इस मांग को लेकर धरने को समर्थन दिया आज मुख्य गणमान्य पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत पूनमचंद नैन प्रभुराम बाना बजरंग जाखड़ अजीत सिंह भैराराम जाखड़ पन्ना नाथ सिद्ध रामकिशन गावड़िया कन्हैया लाल सियाग सोहनलाल महिया पूर्व सरपंच रतन सिंह मामराज गोदारा एवं सैकड़ों कार्यकर्ता धरने पर बैठे रहे सबने एक ही संकल्प दोहराया कि जब तक हमारी इस मांग को राजस्थान सरकार बजट में शामिल नहीं करती है तब तक धरना और यह भूख हड़ताल जारी रहेगी

Join Whatsapp 26