एक साथ पढ़ें बीकानेर से जुड़ी कई सारी खबरें - Khulasa Online एक साथ पढ़ें बीकानेर से जुड़ी कई सारी खबरें - Khulasa Online

एक साथ पढ़ें बीकानेर से जुड़ी कई सारी खबरें

चिल्ड्रन लिटरेचर एंड कल्चरल फेस्टिवल दस फरवरी से
बीकानेर, 7 फरवरी। बीकानेर में एक बार फिर चिल्ड्रन लिटरेचर एंड कल्चरल फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। आमतौर पर दिसम्बर में होने वाला ये अनूठा आयोजन इस बार दस फरवरी से बारह फरवरी तक अंत्योदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल में होगा। इस बार साहित्य के साथ ही संगीत, नाटक और नृत्य को भी इस आयोजन का हिस्सा बनाया गया है।
संगीत नाटक अकादेमी नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित हो रहे इस फेस्टिवल में बच्चों का ही एंट्री दी जाएगी। कक्षा छह से नौ तक के स्कूली स्टूडेंट्स इस बार भी अपने स्कूल के माध्यम से या फिर सीधे तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। आयोजन सचिव सेणुका हर्ष ने बताया कि इस दौरान घूमर वर्कशॉप भी होगी। इसके साथ बच्चों को कत्थक सहित अन्य नृत्य का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। लोक वाद्यों में रावण हत्था सहित नगाड़ा व अन्य वाद्य यंत्रों के बारे में बच्चों को जानकारी दी जाएगी। साथ ही बच्चों में रंगमंच के प्रति रुचि जागृत करने के लिए थियेटर कार्यशाला होगी।
आयोजन में वरिष्ठ साहित्यकार व नाटककार अर्जुनदेव चारण, संगीत नाटक अकादेमी के सदस्य मधु आचार्य “आशावादी”, वरिष्ठ साहित्यकार राजेश विद्रोही, कत्थक नृत्यांगना वीणा जोशी, राजेश जोशी, चित्रकार मोना सरदार डूडी, कवियित्री डॉ. निकिता त्रिवेदी, साहित्यकार हरीश बी. शर्मा, संगीत नाटक अकादमी के अवार्डी आशीष देव चारण और गगन मिश्रा सहित अनेक लोक कलाकार भी हिस्सा लेंगे। बारह फरवरी को चिल्ड्रन लिटरेचर फेस्टिवल अवार्ड भी दिया जाएगा, जिसका नाम बाद में घोषित होगा।
इस बार इस फेस्टिवल में बीकानेर के अलावा जयपुर, जोधपुर, पाली, उदयपुर, नागौर, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं सहित अनेक जिलों से स्टूडेंट्स बीकानेर आ रहे हैं। बीकानेर के अनेक प्राइवेट स्कूल भी इस आयोजन में रुचि ले रहे हैं। इन स्कूल्स के स्टूडेंट्स भी हिस्सा लेंगे।
लोगो का विमोचन
इस आयोजन का लोगो भी रमेश इंग्लिश स्कूल के ऑडिटोरिय में जारी किया गया। लोगो का विमोचन नगर विकास न्यास के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका, विजय मोहन जोशी, साहित्यकार मधु आचार्य, रमेश इंग्लिश स्कूल के निदेशक अमिताभ हर्ष और प्रिंसिपल सेणुका हर्ष ने किया।

 

डूंगर कॉलेज में सांस्कृतिक सप्ताह ‘सुमंगलम’ शुरू
बीकानेर, 7 फरवरी। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के खेल परिसर में सुमंगलम सांस्कृतिक सप्ताह के तहत मंगलवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
उदघाटन कॉलेज प्राचार्य डॉ. जी. पी. सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अपरिहार्य हिस्सा है। विद्यार्थियों को खेल भावना के साथ खेलते हुए आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने युवाओं से उनकी ऊर्जा के सकारात्मक उपयोग का आह्वान किया।
खेल समिति के अध्यक्ष डॉ. नवदीप सिंह बैंस ने कहा कि ऐसे आयोजन जीवन में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने टीम स्पिरिट के बारे में बताया और कहा कि सामूहिकता के साथ जीवन में बड़ी से बड़ी बाधा को दूर किया जा सकता है।
छात्रसंघ अध्यक्ष हरिकुमार गोदारा ने कहा कि सभी विद्यार्थी अनुशासित और संयमित रूप से अपने दायित्वों का पालन करते हुए आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करें और खेलों के माध्यम से जीवन पथ पर आगे बढ़ें।
इस अवसर पर खेलकूद प्रशिक्षक मुख़्त्यार अली, डॉ राजेंद्र पुरोहित और डॉ विक्रमजीत सहित खेल समिति के सदस्यों में आयोजन प्रभारी डॉ आनंद खत्री, डॉ ब्रजरतन जोशी, डॉ हेमेंद्र भंडारी, डॉ सुशील यादव, संदीप यादव, डॉ रोहिताश चौधरी, डॉ मधुसूदन शर्मा, डॉ राजाराम, डॉ सत्यनारायण जाटोलिया, डॉ श्रीराम नायक, डॉ संपत भादू, डॉ भगवाना राम गोदारा, डॉ शशीकांत वर्मा, डॉ घनश्याम बीठू आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नानुसार रहे…….
100 मीटर में देवीलाल प्रथम, रामलाल द्वितीय, विशाल बिश्नोई तृतीय, 200 मीटर में देवीलाल प्रथम, गोपाल सारण द्वितीय, धर्मपाल तृतीय, 400 मीटर में रवि कुमार प्रथम, गोपाल कुमार द्वितीय, जसवंत मान तृतीय, 800 मीटर में जयनारायण प्रथम, राकेश राइका द्वितीय, अहमद अली तृतीय, 1500 मीटर में शिवचंद प्रथम, जयनारायण द्वितीय, अहमद अली तृतीय, लंबी कूद में प्रथम संदीप सेन, द्वितीय ओम प्रकाश लूखा, तृतीय जसराज उपाध्याय, गोला फेंक में देवीलाल प्रथम,मेघाराम द्वितीय, विशाल भार्गव तृतीय, और तश्तरी फेंक में विशाल भार्गव प्रथम, आशीष द्वितीय और दिनेश रेवार तृतीय स्थान पर रहे।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना: 121 परिवारों को मिला 6 करोड़ 5 लाख रुपए मुआवजा
लाभ के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुडऩा जरूरी
बीकानेर, 7 फरवरी। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक जिले के 121 परिवारों को 6 करोड़ 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जा चुका है। इसी प्रकार चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से लगभग 97 हजार व्यक्तियों को 68 करोड़ रूपए की भर्ती ऑपरेशन सेवाएं निशुल्क व कैशलेस दी जा चुकी है।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण के साथ परिवार को 10 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा कवर के साथ चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर भी मिलता है। जिले के 27 सरकारी व 9 निजी अस्पताल चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत सूचीबद्ध हैं। वहीं राज्य के 834 सरकारी व 899 निजी अस्पतालों में यह योजना लागू है। जिले के लगभग 4 लाख 43 हजार परिवार योजना के तहत लाभान्वित हैं। शेष 1 लाख 98 हजार परिवारों को योजना में पंजीकृत करवाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। भुगतान श्रेणी में बीकानेर प्रथम 3 जिलों में शुमार है। इससे जुड़ी चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत जिले में कुल 121 आवेदनों पर क्लेम स्वीकृत करते हुए 6 करोड़ 5 लाख की राशि मृतक आश्रितों के बैंक खातों में ट्रांसफर हो चुकी है।

ऐसे मिलता है दुर्घटना बीमा का क्लेम

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश ने बताया कि 1 मई 2022 से प्रारम्भ चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में बीमित परिवार के सदस्य की दुर्घटना में मौत होने पर 5 लाख रुपए की राशि आश्रित परिवार को देय है। वहीं दुर्घटना में हाथ, पैर या आंख जैसे दो अंग की पूर्ण क्षति पर 3 लाख रुपए तथा एक अंग की पूर्ण क्षति पर डेढ़ लाख रुपए की बीमित राशि क्लेम करने पर देय है। लाभ लेने के लिए दुर्घटना की दिनांक और अगर मृत्यु हो गयी हो तो मृत्यु होने की दिनांक से 30 दिन के भीतर बीमित राशि का दावा आवश्यक है। दावा जन आधार की सहायता से एसएसओ आईडी या ई मित्र के माध्यम से किया जा सकता है। विलम्ब होने पर 60 दिन के भीतर विलम्ब के अपरिहार्य कारणों का उल्लेख करते हुवे भी आवेदन किया जा सकता है। योजना के तहत दुर्घटना में हुई क्षति का आशय किसी भी ऐसी शारीरिक चोट से है जो किसी बाह्य, हिंसात्मक एवं दृष्य माध्यम द्वारा लगी हो। सडक दुर्घटना, ऊंचाई से गिरने पर, मकान ढहने, डूबने, रासायनिक द्रव्यों के छिडकाव, बिजली के झटके से, जलने से होने वाली मृत्यु अथवा क्षति पर योजना का लाभ देय है।

मात्र 850 रुपए में जुड़ें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 10 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा कवर के साथ-साथ उच्चस्तरीय सर्जरी जैसे लिवर ट्रांसप्लांट, हार्ट ट्रांसप्लांट, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, कॉकलियर इनप्लांट जैसी प्रोसीजर के लिए इलाज के खर्च की कोई सीमा नहीं है और इसमें लगने वाला व्यय नियमित 10 लाख रुपए के फंड से अतिरिक्त है। योजनान्तर्गत विभिन्न बीमारियों के 1,633 उपचार पैकेज उपलब्ध हैं। योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक-आर्थिक जनगणना-2011, लघु एवं सीमांत किसान, संविदाकर्मियों तथा कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों के लिए बीमा का प्रीमियम सरकार वहन कर रही है। अन्य सभी परिवार मात्र 850 रूपए प्रीमियम जमा करवाकर इस योजना से जुड़ सकते हैं।

 

लंबित ना रहे पट्टे का एक भी आवेदन- संभागीय आयुक्त
वीसी के माध्यम से संभाग में प्रशासन शहरों के संग अभियान की समीक्षा की

बीकानेर, 7 फरवरी। संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने कहा कि संभाग के सभी नगरीय निकाय राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप काम करते हुए शहरी क्षेत्र में अधिक से अधिक पात्र लोगों के पट्टे जारी करें। डॉ नीरज के पवन ने मंगलवार को वीसी के माध्यम से प्रशासन शहरों के संग अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पट्टे के लिए आने वाले आवेदन अनावश्यक रूप से लंबित ना रहे। आवेदनों को निस्तारित करने की गति बढ़ाई जाए । उन्होंने कहा कि सही पत्रावली का पट्टा जारी करें और यदि पत्रावली में कोई कमी है तो कारण सहित स्पष्टीकरण देते हुए उसे निस्तारित किया जाए, अनावश्यक रूप से कोई भी प्रकरण लंबित नहीं होना चाहिए।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा नियमित रूप से पट्टे जारी किए जा रहे हैं। आमजन को लाभ देने के उद्देश्य से न्यास द्वारा 12 कच्ची बस्तियों को डिनोटिफाई किया गया है। उन्होंने बताया कि गत 6 माह में 2100 पट्टे न्यास द्वारा जारी किए गए हैं जबकि गत एक सप्ताह में 300 पट्टे जारी किए जा चुके हैं।
संभागीय आयुक्त ने देशनोक, नोखा और श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में भी पट्टे जारी किए जाने की स्थिति की समीक्षा की और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने नगर निगम आयुक्त को पट्टे जारी करने की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए कार्य करें।
संभागीय आयुक्त ने चूरु, हनुमानगढ़ और गंगानगर में जिला कलेक्टरों से अब तक हुई प्रगति की जानकारी ली और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

 

ऊर्जा मंत्री ने आमजन से की मुलाकात, सुनी समस्याएं
फ्लेगशिप योजनाओं की दी जानकारी
बीकानेर, 7 फरवरी। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को अपने आवास पर आमजन से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी।
इस दौरान उन्होंने सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इन योजनाओं की जानकारी पहुंचाने में जनप्रतिनिधि सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछड़े वर्गों को मुख्य धारा से जोडऩे के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा और इंदिरा रसोई जैसी योजनाएं, पूरे देश के लिए नजीर हैं। उन्होंने कहा कि इनका लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, यह हमारा सामूहिक दायित्व है।
इस दौरान गडिय़ाला का प्रतिनिधिमंडल ऊर्जा मंत्री से मिला। यहां के ग्रामीणों ने गांव की क्षतिग्रस्त सड़क के पुन: निर्माण की मांग रखी। उन्होंने बताया कि पानी जमा रहने से यह सड़क बार-बार टूट जाती है। इसके मद्देनजर उन्होंने पानी भराव की समस्या से निजात दिलाने और इस रोड को रोड को सीसी रोड बनाने की बात कही। ऊर्जा मंत्री ने इस संबंध में कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
ग्रामीणों ने श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में पानी-बिजली, सड़क, चिकित्सा विभाग से संबंधित आवश्यकताएं रखी।
इस दौरान जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र सिंह मीणा, अधिशासी अभियंता बीआरके रंजन सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

मिशन मोड पर हो डिवाइडरों की मरम्मत, रंग रोगन व सौंदर्यीकरण का काम- जिला कलक्टर
न्यास और निगम को समन्वय कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश
राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के लिए डॉ करणी सिंह स्टेडियम में तैयारियां जारी
बीकानेर , 7 फरवरी। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शहर के मुख्य मार्गों के समस्त डिवाइडरों की मरम्मत, रंग रोगन व सौंदर्यीकरण का काम मिशन मोड पर करने के निर्देश दिए हैं । जिला कलक्टर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निगम और नगर विकास न्यास अधिकारियों के साथ बैठक कर यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर से गुजरने वाले सभी मुख्य मार्गों पर बने डिवाइडरों की मरम्मत, रंग- रोगन के काम में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के श्रमिक नियोजित करते हुए इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करवाया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि इस कार्य के लिए नगर निगम और नगर विकास न्यास समन्वय करते हुए कार्य करें। शहर के किसी भी डिवाइडर पर झाड़ झंकाड, टूट-फूट ना मिले । न्यास और निगम के वरिष्ठ अधिकारी कार्य की स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि डिवाइडर के आस पास व मार्जिन क्षेत्र में एकत्र मिट्टी इत्यादि को भी हटवाया जाए और साफ – सफाई पर भी विशेष ध्यान दें।
डॉ करणी सिंह स्टेडियम में रंग रोगन का काम जारी
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के आयोजन के मद्देनजर डॉ करणी सिंह स्टेडियम में मरम्मत और रंग रोगन का कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम के सौंदर्यकरण के साथ-साथ साफ़ सफाई, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य समस्त व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश जारी किए गए हैं।जिला कलक्टर ने बताया कि 25 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के तहत देशभर के करीब एक हजार लोक कलाकार बीकानेर आएंगे, इसके मद्देनजर विशेष तैयारियां करवाई जा रही है।

अनुजा निगम द्वारा 13 से 15 फरवरी तक आयोजित होगा शिविर
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लिए जाएंगे आवेदन
बीकानेर, 7 फरवरी। अनुजा निगम द्वारा इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 13 से 15 फरवरी तक विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।
अनुजा निगम के सहायक परियोजना प्रबंधक अरविंद आचार्य ने बताया कि उरमूल सर्किल स्थित पुराना डीआरडीए भवन में आयोजित होने वाले इस शिविर में अनुसूचित जाति, जनजाति तथा ओबीसी वर्ग के व्यक्तियों से नए आवेदन लिए जाएंगे। साथ ही निगम द्वारा पूर्व में चिन्हित 335 आवेदकों के आवेदन पूर्ण करवाते हुए ऋण स्वीकृति की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवा, स्ट्रीट वेंडर एवं श्रमिकों को 50 हजार रुपए तक के ॠण बिना ब्याज उपलब्ध करवाया जाता है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0151-2226023 पर संपर्क किया जा सकता है।

साइक्लिस्ट कविता सियाग ने किया शक्ति ई-मैगजीन के दसवें अंक का विमोचन
बीकानेर, 7 फरवरी। शक्ति ई-मैगजीन के दसवें अंक का विमोचन मंगलवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की मौजूदगी में मंगलवार को राष्ट्रीय साइकिल धावक कविता सियाग ने किया।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि बेटियों को आगे बढऩे के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए जिले में नवाचार के तौर पर शक्ति अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत पांच घटकों पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शक्ति ई-मैगजीन का उद्देश्य सफल महिलाओं के संघर्ष की कहानी आम जन तक पहुंचाना है, जिससे बेटियां प्रेरित होकर आगे बढ़ सकें। उन्होंने बताया कि अब तक के 9 अंकों में 50 से अधिक महिलाओं की सफलता की कहानियां और इनकी रचनाओं को संकलित किया गया है।
साइक्लिस्ट कविता सियाग ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। सफल होने के लिए कठोर परिश्रम करना पड़ता है। उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से जुड़े अनुभव साझा किए और कहा कि शक्ति जैसे अभियान के बेहतर परिणाम सामने आएंगे।
इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन, संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार, प्रचेता विजयलक्ष्मी जोशी सहित स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

जिला स्तरीय गांधी जीवन दर्शन शिविर 10 और 11 को
प्रत्येक ग्राम पंचायत और वार्डों से दो-दो प्रतिभागी होंगे शामिल
जिला कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा
बीकानेर, 7 फरवरी। जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर 10 और 11 फरवरी को रवींद्र रंगमंच सभागार में आयोजित किया जाएगा। शिविर में जिले की 366 ग्राम पंचायतों तथा बीकानेर नगर निगम और सभी नगर पालिकाओं के प्रत्येक वार्ड के दो-दो प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसकी पूर्व तैयारियों के संबंध में मंगलवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी प्रतिभागियों के आवास और भोजन से जुड़ी व्यवस्थाएं समय रहते कर ली जाएं। भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा आवास साफ-सुथरा और स्वच्छ रहे। उन्होंने बताया कि शिविर की शुरुआत पंजीयन सत्र से होगी। वहीं दोनों दिन विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों में महात्मा गांधी के जीवन दर्शन से जुड़े व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने गांधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना, श्रमदान एवं योगाभ्यास की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने बताया कि शिविर के सफल आयोजन के लिए 15 प्रकोष्ठ गठित किए गए हैं। इन प्रकोष्ठों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों के आवास के लिए स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय तथा अंबेडकर भवन में आवश्यक व्यवस्था की गई है। सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम से संबंधित सूचना दी जा रही है।
इस दौरान गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक संजय आचार्य, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) पंकज शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पवार, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जुगल माथुर, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह, एडीपीसी गजेंद्र गजानन सेवग, जिला रसद अधिकारी भागू राम महाला, आईईसी कॉर्डिनेटर गोपाल जोशी, ज्योति प्रकाश रंगा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

15 फरवरी तक करवाना होगा पालनहार योजना में वेरीफिकेशन से वंचित बच्चों का वार्षिक सत्यापन
चालू शैक्षणिक सत्र का अध्ययनरत प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश
बीकानेर 7 फरवरी। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पालनहार योजना के तहत जिले में वार्षिक सत्यापन से वंचित 1 हजार 854 बच्चों के अध्ययनरत प्रमाण पत्र 15 फरवरी तक आवश्यक रूप से उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित उपखंड अधिकारियों ,विकास अधिकारियों व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर ने कहा कि योजना में लाभान्वित बच्चों का वार्षिक सत्यापन करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2022 -23 में विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है। अब तक शैक्षणिक सत्र 2022- 23 में पालनहार योजना से लाभान्वित हो रहे 13 हजार 37 बच्चों में से 11 हजार 183 का वार्षिक सत्यापन किया जा चुका है। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग को भी लाभान्वित आंगनबाड़ी में पंजीकृत बच्चों का प्रमाण पत्र जारी करते हुए ईमित्र इत्यादि के माध्यम से वार्षिक सत्यापन करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र के दौरान बीकानेर ब्लॉक के 706, श्रीडूंगरगढ़ के 323 ,खाजूवाला के 96 ,कोलायत के 89, लूणकरणसर के 168, नोखा के 319, पांचू के 102, बज्जू खालसा में 25 , पूगल के 26 बच्चों का वार्षिक सत्यापन होना शेष है। उन्होंने बताया कि अध्ययनरत प्रमाण पत्र संबंधित बच्चों के आधार नंबर की कॉपी के साथ कार्यालय को ईमेल से भी भेजे जा सकते हैं।

रक्तदान से जुड़कर मानवीय संवेदना का परिचय दें युवा- ऊर्जा मंत्री
बेवरदान बिठ्ठू की तीसरी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित
बीकानेर, 7 फरवरी। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि युवा रक्तदान से जुड़कर मानवीय संवेदना का परिचय दें। बेवरदान बिठ्ठू की तृतीय पुण्यतिथि पर दियातरा में मंगलवार को आयोजित रक्तदान और मेडिकल कैम्प में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि रक्तदान से मानव शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। ह्रदयघात का खतरा कम होता है। यह वैज्ञानिक रूप से भी प्रमाणित हुआ है। ऐसे में युवा नियमित रूप से रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों का जीवन बचाने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि रक्त को किसी प्रयोगशाला में नहीं बनाया जा सकता, केवल मानव शरीर में ही रक्त बनाने की क्षमता है। ऐसे में औरों का जीवन बचाने में अपना रक्तदान कर मानव धर्म निभाएं।
आमजन ने रखी मांगें
इस दौरान ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री को दियातरा से झझु तक की रोड का डामरीकरण करवाने, उतरादी ढाणी से एन एच 11 तक की रोड बनवाने और क्षेत्र की विद्युत समस्याओं का समाधान करवाने के लिए ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर झंवर लाल सेठिया, अभिमन्यु पूनिया, दियातरा सरपंच
किशन सिंह भाटी, जिला परिषद सदस्य मदन मेघवाल, जिला परिषद सदस्य मोहनदास, बज्जू सरपंच मोहनलाल, मंडाल सरपंच शिवलाल मेघवाल, राणेरी सरपंच मदन सिंह भाटी , भंवर राम बिश्नोई, सरपंच झझू घमु राम, हुकमाराम , महिपाल दान बिठ्ठू व रमण दान बिठ्ठू आदि उपस्थित थे। शिविर में पीबीएम अस्पताल के डॉ. कालूराम की टीम ने 70 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। महिपाल सिंह चारण ने बताया कि मेडिकल कैम्प में डॉक्टर मनोज सैनी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अपूर्व कच्छावा ने 500 रोगियों का उपचार किया। इस दौरान विभिन्न रोगों की निशुल्क जांच की गयी और उन्हें निशुल्क दवा प्रदान की गई।
रिछपाल बिठ्ठू ने आभार व्यक्त किया।

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
दूसरे दिन 37 आवेदकों के खातों में हस्तांतरित की ऋण राशि
बीकानेर, 7 फरवरी। इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लंबित आवेदनों के निस्तारण के लिए मंगलवार को एसबीआई और बीओबी द्वारा शिविर आयोजित किए गए।
अग्रणी जिला प्रबंधक वाई.एन. व्यास ने बताया कि एसबीआई द्वारा रासमैक परिसर में तथा बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा सादुलगंज शाखा में शिविर आयोजित किए गए। एसबीआई के शिविर में 262 आवेदक पहुंचे। इनमें से 122 आवेदन स्वीकृत किए गए। वहीं 34 आवेदकों के खाते में 15 लाख रुपए ऋण के हस्तांतरित किए गए। वही बैंक ऑफ बड़ौदा के शिविर में 146 आवेदक पहुंचे। इनमें से रुपए के 44 आवेदन स्वीकृत किए गए तथा 3 आवेदकों के खाते में डेढ़ लाख रुपए हस्तांतरित कर दिए गए। उन्होंने बताया कि बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा गंगाशहर रोड स्थित शाखा में शिविर आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी के लंबित आवेदनों के बैंक वार शिविर सोमवार से प्रारंभ हुए। पहले दिन 146 आवेदन स्वीकृत करते हुए 92 आवेदकों के खातों में 37 लाख रुपए हस्तांतरित किए गए थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26