
खरगोश को मारकर उतार रहा था खाल, पुलिस ने दबोचा



बीकानेर। बीकानेर के वल्लभ गार्डन रोड पर होटल के कर्मचारी गगन नेपाली ने चिराग होटल के सामने एक वन्य जीव खरगोश का शिकार किया मौके से खरगोश को मारकर पॉलिथीन की थैली में डालकर रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया की तीन नंबर रोड के पास मेन रोड पर एक बंद फैक्ट्री में रहते हैं शिकारी गगन नेपाली उनका लडक़ा एवं पूरा परिवार रहता है। वन्यजीव खरगोश को फैक्ट्री में लाकर उनको धारदार चाकू से छील कर पका रहे थ शिकारी का पता लेकर पुलिस थाना व्यास कॉलोनी को मौके पर बुलाया एवं वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी को घटनास्थल पर बुलाया पूरा पता लगा कर के शिकारी को दबोचा गया रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया की तीन नंबर रोड के पास फैक्ट्री से खरगोश का मास खाल धारदार चाकू बरामद कर शिकारी को पुलिस द्वारा पकडक़र वन विभाग को सुपुर्द किया गया उन शिकारी के खिलाफ नामजद मुकदमा वन विभाग में क्षेत्रीय वन अधिकारी बिशन सिंह राजपुरोहित द्वारा दर्ज किया जाएगा वन्यजीव अधिनियम 1972 डब्ल्यू एल पी एक्ट में दर्ज किया जाएगा।

