Gold Silver

रहस्यमय आवाजो को लेकर आखिर मे स्थिति हुई साफ, वायुसेना का रुटीन अभ्यास बताया

बीकानेर पुखराज शर्मा। नोखा थाना इलाके मे रहस्यमय आवाजो को लेकर आखिर मे पुलिस ने जानकारी लेकर बताया कि वायुसेना के विमान का रूटीन अभ्यास था जिस के कारण आवाजे आ रही थी कम दबाब का क्षेत्र बनने पर धमाके सुनाई देते है। पुलिस ने सेना अधिकारियों से बातचीत कर तस्वीर साफ की। पुलिस ने आमजन से किसी तरह.की अफवाह से बचने की सलाह दी।यह जानकारी सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने दी।

Join Whatsapp 26