योगी की राह पर चली राजस्थान पुलिस, इस डकैत की खेती को नष्ट किया - Khulasa Online योगी की राह पर चली राजस्थान पुलिस, इस डकैत की खेती को नष्ट किया - Khulasa Online

योगी की राह पर चली राजस्थान पुलिस, इस डकैत की खेती को नष्ट किया

धौलपुर. धौलपुर बाड़ी विधानसभा की बाड़ी उपखंड के बसई डांग और बीहड़ों में इनामी बदमाश जगन गुर्जर द्वारा वीडियो वायरल कर बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को धमकी दिए जाने के बाद से पुलिस लगातार करीब 10 दिन होने को आये पर अभी तक जगन गुर्जर का कोई सुराग पुलिस को नहीं लगा।

जगन गुर्जर को पकड़ने के लिए पुलिस पूरी तरह शिकंजा कसने में लगी हुई हैण् इसे लेकर पुलिस ने बदमाश जगन द्वारा 60 बीघा और भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को खाली करवायाण् साथ ही खेत में खड़ी सरसों की फसल को जेसीबी से नष्ट कराया। वहीं, पुलिस द्वारा इससे पूर्व बदमाश जगन गुर्जर द्वारा करीब 150 बीघा भूमि पर अतिक्रमण कर बो रखी थी सरसों की फसल को उखाड़ कर उसे अतिक्रमण से मुक्त करा जा चुका है। अब तक लगभग कुल 200 बीघा जमीन को पुलिस ने अतिक्रमण से मुक्त कराया है।

एसपी शिवराज मीणा ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीम ने डांग इलाके के गांव करुआपुरा के पास डाबरी का पुरा गांव के नीचे से करीब 60 बीघा वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर डकैत जगन गुर्जर द्वारा उगाई गई सरसों की फसल को जेसीबी के माध्यम से नष्ट करवा दिया गया है और जमीन को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है।

एसपी ने बताया कि जगन गुर्जर को गिरफ्तार करने के लिए विशेष पुलिस टीमों ने डांग इलाके और चंबल बीहड़ में जगन के छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दीए लेकिन जगन पुलिस के हाथ नहीं लगाण् इस दौरान बाड़ी सदर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंहए बसईडांग थाना प्रभारी आशुतोष सिंह के अलावा भरतपुर और करौली से आया पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। एसपी ने बताया कि इसके अलावा जगन गुर्जर की तलाश में पुलिस की विशेष टीमें मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर लगातार सर्च अभियान चला रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26