स्कूल खोलने की तय हुई तारीख! इन पांच चरणों में शुरू होगी पढ़ाई - Khulasa Online स्कूल खोलने की तय हुई तारीख! इन पांच चरणों में शुरू होगी पढ़ाई - Khulasa Online

स्कूल खोलने की तय हुई तारीख! इन पांच चरणों में शुरू होगी पढ़ाई

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस की वजह से तीन महीने से बंद पड़े स्कूल जल्द ही दोबारा खोल दिए जाएंगे. हालांकि कोरोना वायरस के कहर के बाद स्कूलों में पढ़ाई का तरीका अब पूरी तरह बदल जाएगा. पिछले कई दिनों से पेरेंट्स इस बात को लेकर असमंजस में थे कि स्कूल दोबारा कब खुलेंगे. मानव संसाधन विकास मंत्रालय भी इसे मामले में कई बयान जारी कर चुका है. हालांकि अब महाराष्ट्र सरकार ने स्कूल दोबारा खोले जाने का फैसला कर लिया है।
इन चरणों के तहत खुलेंगे स्कूल
1. क्लास 9वीं 10वीं 12वीं पहले चरण में जुलाई से स्कूल खोले जाएंगे. इनमें नौवीं, दसवीं और 12वीं की पढ़ाई होगी. सरकार ने स्टूडेंट्स के अलावा टीचर्स, पेरेंट्स और आफिशियल्स के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के लिए कहा है।
2. क्लास 11वीं दसवीं बोर्ड के नतीजों के ऐलान के बाद इस क्लास की पढ़ाई शुरू होगी. तब तक स्कूलों को एडमिशन प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी।
3. छठी से आठवीं क्लास तक :इन कक्षाओं की पढ़ाई के लिए अगस्त में पढ़ाई शुरू हो जाएगी. हालांकि ये अनुमानित समय ही है।
4. तीसरी से पांचवीं क्लास तक : इन कक्षाओं के लिए स्कूल खुलने का समय सितंबर से रखा गया है।
5. क्लास 1वीं और 2वींइन कक्षाओं की पढ़ाई शुरू करने पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी को फैसला लेना होगा.
स्कूल खोले जाने के लिए ये भी ध्यान रखना जरूरी
1. संबंधित गांव या जिला जहां स्कूल मौजूद है, वहां कोविड19 का एक भी मरीज नहीं होना चाहिए
2. टीचर्स को पढ़ाई में अधिक से अधिक तकनीक का इस्तेमाल करना होगा।
3. स्टैंडर्ड आपरेटिंग ​प्रोसीजर्स के तहत स्कूल खुलने से पहले सभी हितधारकों को बैठक करनी होगी, जिसमें स्कूल खोलने के समय पर चर्चा की जाएगी. क्लास शुरू होने से पहले स्कूल को सैनिटाइज करना भी अनिवार्य होगा।
4. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए अल्टरनेट दिन या शिफ्ट्स में क्लास लगेंगी. मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा।
5. जिन स्कूलों का इस्तेमाल क्वारंटाइन सेंटर के तौर पर किया गया था, उनकी अच्छी तरह सैनिटाइजेशन होगी. इसके लिए एक सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा कि ये स्कूल अब कक्षाएं आयोजित करने के लिए पूरी तरह ठीक हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26