बारिश ने बढ़ाई बीकानेरवासियों की चिंता, जानिए कब तक रहेगा असर - Khulasa Online बारिश ने बढ़ाई बीकानेरवासियों की चिंता, जानिए कब तक रहेगा असर - Khulasa Online

बारिश ने बढ़ाई बीकानेरवासियों की चिंता, जानिए कब तक रहेगा असर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पश्चिमी विक्षोभ की हवाओं में इतना घुमाव आया है कि अरबसागर को छू गई और नमी ने वो रूप लिया कि आसमां तक पहुंची हवाओं ने आकाश में ऊथल-पुथल मचा दी है। बादल बनने की प्रक्रिया इस गति से होने लगी कि पिछले 36 घटे से ज्यादा समय से बिना विराम मेघ गरज रहे हैं। कड़कड़ाती बिजली और आसमां में मची मेघों की खलबली ( मेघगर्जना) ने लोगों को फिक्रमंद कर दिया है। रात-दिन लगातार ऐसी मेघ गर्जना पहले कभी नहीं हुई है। बीकानेर सहित आस-पास के कई इलाकों में हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में तो रिकॉर्ड बारिश हुई। पश्चिमी विक्षोभ का यह असर 16 नवंबर की दोपहर तक रहेगा। मौसम वैज्ञानिक मानते है कि बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर में यह असर आ गया है। अब हनुमानगढ़ और चूरू तक भी पहुंचेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26