
बारिश लगातार बरसा रही है कहर, कच्चा मकान गिरने से दो दर्जन भेड़ बकरियों की मौत






बीकानेर। मंडी 465 आरडी. तख्तपुरा ग्राम पंचायत के गांव हरिनगर में बरसात से कच्चा मकान गिरने से एक किसान के 24 भेड़-बकरी मर गई। तख्तपुरा के किसान तेजाराम मेघवाल ने बताया कि उसकी भेड़ बकरियों को सोमवार को हरिनगर गांव के पास चराने के लिए लेकर गए थे। शाम को बरसात आने के कारण गांव में रोक दिया और गांव में बने कच्चे मकान के आसपास भेड़ व बकरियां बैठी थी। अचानक मकान गिरने से उसके नीचे दबने से बीस भेड़ व चार बकरियों की मौके पर मौत हो गई तथा चार घायल हो गई। इसकी सूचना छत्तरगढ़ तहसीलदार को दी गई। इसके बाद हल्का पटवारी को मौके पर भेजा गया। भू आवंटन समिति सलाहकार सदस्य पूर्णाराम थालोड़ ने पीडि़त पशुपालक को मुआवजा देने की मांग की है।
दो गोवंश की मौत
बज्जू. उपखंड क्षेत्र में मंगलवार को कई जगह आकाशीय बिजली गिरी। मिठडिय़ा की रोही में बिजली गिरने से दो गोवंश की मौत हो गई। मिठडिय़ा के चक 3 एमटीआरएम में मंगलवार शाम पांच बजे बारिश के दौरान तेज धमाके के साथ हड़मानराम पुत्र जेठाराम कुम्हार की ढाणी में बिजली गिरी जिससे उनकी दो गायों की मौके पर मौत हो गई।


