
युवती व युवक ने घर से भागकर परिजनों के खिलाफ जाकर शादी रचाई, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से किया हमला





बीकानेर। पिछले दिनों बीकानेर में पुलिस अधीक्षक के समक्ष नवविवाहित युगल के पेश होने के बाद एक बार फिर युवक-युवती के भागकर शादी रचाने का मामला बुधवार को आया है। जहां प्रेमी युगल की शादी को लेकर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है। परिजनों का कहना था कि लडक़े की उम्र 20 साल की है। ऐसे में लडक़ी को नारी निकेतन न भेज युवती को उनके सुपुर्द किए जाने की मांग की है। लडक़ी की उम्र 18 साल की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मामला नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां दो अलग-अलग जातियों के युवक-युवती ने परिजनों के खिलाफ जाकर भागकर शादी कर ली। इसको लेकर परिजनों का कहना है कि लडक़े की उम्र 20 साल की है। ऐसे में वह शादी योग्य नहीं है। ऐसे में युवती उनके सुपुर्द की जाए। परिजनों का आरोप है कि युवक के परिजनों ने उनके समाज के लोगों पर तलवार व चाकू से हमला किया तथा धमकियां दी। पुलिस पर इन्होंने कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया है।
