Gold Silver

थानेदार ने वकील को धमकाया, वकील हुए नाराज, थानाधिकारी के खिलाफ बार एसोसिएशन ने पारित किया निंदा प्रस्ताव

करौली. स्थानीय बार एसोसिएशन ने एक वकील से दुव्र्यवहार करने के मामले में मण्डरायल थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंपा।
बार एसोसिएशन की ओर से पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि गत 18 अप्रेल को वकील केशव सिंह जेरिया ने न्यायालय में एक अभियुक्त की पैरवी करते हुए पुलिस रिमाण्ड पर दिए जाने का विरोध किया था। केशवसिंह जेरिया का आरोप है कि इसके बाद थानाधिकारी मीणा ने उनकी सीट पर आकर उन्हें धमकाया। जेरिया के अनुसार उन्होंने कहा कि कैसी पैरवी करते हो, मैं वकालत करना सिखा दूंगा। इस दौरान थानाधिकारी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारने-पीटने तक को उतारू हो गए थे।
इस मामले में केशवसिंह ने बार एसोसिएशन के समक्ष प्रार्थनापत्र दिया। इस पर एसोसिएशन की बैठक में गुरुवार को थानाधिकारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए मामले में बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा पुलिस अधीक्षक को निंदा प्रस्ताव की प्रति और शिकायत का ज्ञापन सौंपा गया। इसमें पुलिस अधीक्षक से थानाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मण्डल में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथलेश पाल, नगेन्द्र व्यास, उमेश पाल, ऊधोसिंह, जयेन्द्र सिंह सहित अन्य वकील शामिल थे।
इधर थानाधिकारी बनवारी लाल का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप गलत है। न तो मैंने धमकी दी और न मारने पीटने पर उतारू हुआ।

Join Whatsapp 26