
प्रदेश में बारिश का दौर शुरु, संभाग के इस जिले में लगातार बरसात से नगरपालिका व एसडीएम आवास भी पानी-पानी






चूरू। जिला मुख्यालय पर दो दिन से बरसात हो रही है। बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुई बारिश से रतनगढ़ तहसील की सडक़ों पर करीब पांच-पांच फीट पानी भर गया। करीब दो घंटे से अधिक हुई बरसात से क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी भर गया। चूरू शहर के सफेद घंटाघर, सब्जी मंडी, लोहिया कॉलेज के सामने, बालिका महाविद्यालय, नया बस स्टैंड, नेचर पार्क के सामने, सुभाष चौक व जौहरी सागर के पास व झारिया मोरी सहित कई इलाकों पानी भर गया। नया बस स्टैंड से नेचर पार्क जाने वाले रास्ते पर बरसाती से रास्ता अवरूद्ध हो गया। पानी भरा होने से कई वाहन बंद हो गए।
पांच-पांच फीट पानी भरा
रतनगढ़ तहसील मुख्यालय पर सडक़ों पर करीब पांच-पांच फीट पानी भर गया। जिसे देखकर वाहन चालकों ने दूर से ही अपना रास्ता बदल लिया। सुबह साढ़े नौ बजे से ही तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश से क्षेत्र जलमग्न हो गया। करीब दो घंटे से अधिक हुई बरसात से क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी भर गया। शहर के मुख्य बाजारों में स्थित दुकानों में पानी भर जाने से व्यापारियों को नुकसान हुआ। शहर के उत्तरी बाजार में करीब पांच फीट से अधिक पानी भर जाने के कारण दुकानों में पानी चला गया। जिससे थोक व्यापारियों की दुकानों में रखा, किराना, कपड़े व अन्य सामान खराब हो गया।
राहत देने वाले विभाग में आफत
आपातकालीन स्थिति में आमजन को राहत देने वाले विभाग भी इस आफत से बच नहीं सकें। नगरपालिका परिसर व एसडीएम आवास में भी पानी भर गया। बरसात से शहर के मुख्य बाजारों में नगरपालिका की ओर से किए गए सडक़ मरम्मत के कार्य व नालों की सफाई की भी पोल खुल गई। मुख्य बाजारों सहित अन्य रास्ते अवरुद्ध होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
पानी में बंद हुए वाहन
चूरू शहर की लोहिया कॉलेज के सामने करीब दो फीट पानी भर गया। पानी से गुजरते चालकों के वाहन बंद हो गए। जिससे वाहन चालक परेशान होते दिखे। ताजू शाह तकिया इलाके में बारिश के कारण घरों में पानी घुस गया। क्षेत्र में रहने वाले श्याम ने बताया कि बरसात में गली में पानी भरने की समस्या कई सालों से है। सडक़ का लेवल उंचा होने से घर निचाई पर हो गए है। जिससे गली में पानी भर जाता है।
पछेती फसलों को मिलेगा लाभ
कृषि अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि मंगलवार व बुधवार को हुई बारिश जिले में पछेती फसलों के लिए लाभकारी रहेगी। जिसमें बाजरा, ग्वार व मूंगफली की फसल के लिए अच्छी रहेगी। बारिश के अभाव में जो फसल जल रही थी,उनके लिए यह बारिश संजीवनी का काम करेगी। जो फसल पक चुकी है उनको इस बारिश का कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से हुआ नुकसान
थोक विक्रेता के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाष चौधरी ने कहा कि बाजार में पानी निकासी की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण बाजार की करीब एक दर्जन दुकानों में बरसाती पानी घुसने से काफी नुकसान हो गया है। अगर पानी निकासी की व्यवस्था सही होती तो आज यह नौबत नहीं आती।


