कॉलेज के 32 छात्र कोरोना पॉजिटिव, मचा हडक़ंप - Khulasa Online कॉलेज के 32 छात्र कोरोना पॉजिटिव, मचा हडक़ंप - Khulasa Online

कॉलेज के 32 छात्र कोरोना पॉजिटिव, मचा हडक़ंप

नई दिल्ली। तीसरी लहर के आने की आशंका के बीच कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। कर्नाटक में एक कॉलेज के 32 छात्र कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं। कर्नाटक के कोलार स्थित कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पीटल के 32 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यहा हडक़ंप मच गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के सुधाकर ने बुधवार को बताया कि केजीएफ नर्सिंग कॉलेज के 32 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह सभी केरल से आए थे। मैं कॉलेज का दौरा करूंगा और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि राज्य में कोरोना को काफी हद तक कंट्रोल किया गया है। पहले जहां 50,000 केस प्रतिदिन आते थे वहीं अब यह आंकड़ा घट कर 700-800 पर आ गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना को काबू करने के लिए सरकार कड़ी मेहनत कर रही है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया था कि यहां 1,217 कोरोना के नये केस मिले हैं। इसके अलावा 1198 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं और 24 घंटे में 25 मौतें दर्ज की गई है। मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कुल 18,386 कोरोना के सक्रिय केस मौजूद हैं।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26