
स्वर्णकार समाज के लोगों ने लूणकरणसर पुलिस प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।






। खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर में 4 अक्टूबर 2022 को माणकचंद सोनी की दुकान में चोरी की घटना हुई उस घटना के कई दिन बीत जाने के बाद चोरों का सुराग नहीं मिला। फिर स्वर्णकार समाज ने बाजार बंद करके पुलिस थाने का घेराव किया। लेकिन लूणकरणसर थाना अधिकारी चंद्रजीत सिंह भाटी मय जाब्ता जान जोखिम में डालकर मुलजिम को पकड़ कर लाए। मुलजिम विजेंद्र सिंह निवासी झेलरी (पिलानी)। जिसने नोखा कालू लूणकरणसर में वारदात को अंजाम दिया था। इसके 2 साथी फरार हो गए घटनास्थल से जब पुलिस पकड़ने गई थी तब। इस मौके पर स्वर्णकार समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर लूणकरणसर पुलिस वृत्त अधिकारी नोपाराम भाखर थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह भाटी पूर्व थानाधिकारी ईश्वर सिंह जांगिड़ फिलहाल जसरासर आदि मौजूद थे। इस मौके पर प्रभुदयाल सारस्वत और स्वर्णकार समाज के राकेश सोनी दिलीप सोनी बाबूलाल सोनी लालचंद सोनी राधेश्याम सोनी देवीलाल अल्ताफ हुसैन आदि लोगों ने पुलिस प्रशासन की प्रशंसा की।


