कई सालों से बंद पड़ा रोडवेज बस स्टैंड की सफाई शुरू - Khulasa Online कई सालों से बंद पड़ा रोडवेज बस स्टैंड की सफाई शुरू - Khulasa Online

कई सालों से बंद पड़ा रोडवेज बस स्टैंड की सफाई शुरू

न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।25 नवंबर 2022 को एसडीएम ऑफिस में मीटिंग रखी गई थी जिसमें रोडवेज बस स्टैंड की सफाई के बारे में चर्चा की गई मीटिंग में उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार लूणकरणसर वृत्त अधिकारी नोपाराम भाखर तहसीलदार रामनाथ शर्मा सरपंच प्रतिनिधि उपसरपंच गणेशाराम सोलंकी उपखंड अधिकारी के निर्देश पर ग्राम पंचायत ने रोडवेज बस स्टैंड के अंदर सफाई का कार्य शुरू कर दिया और शीघ्र ही रोडवेज बस स्टैंड शुरू किया जाएगा। यह बस स्टैंड कई सालों से बंद पड़ा था और इसकी हालत बहुत खराब हो गई। इसके कुछ कमरों की खिड़कियां गेट तक गायब हो गए। लेकिन नए उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार ने इस मामले को गंभीर लेते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए इसकी सफाई व्यवस्था शुरू करवाई ग्राम पंचायत के माध्यम से। यहां तक की लूणकरणसर वृत्त अधिकारी नोपाराम भाखर भी मौके पर पहुंचे। ताकि आने वाले समय में बसों का ठहराव यहां पर हो। जगह-जगह बस जो रुक रही है उसे बंद किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26