शहर के इस टैक्सी स्टैण्ड से पान वाले को किया अगवा, कीमती वस्तुएं छीनकर सूनसान जगह फैंक कर भागे

शहर के इस टैक्सी स्टैण्ड से पान वाले को किया अगवा, कीमती वस्तुएं छीनकर सूनसान जगह फैंक कर भागे

बीकानेर। शहर में पिछले काफी लंबे समय से बदमाशों के हौसले बढ़ गये है पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी यह बदमाश बदमाशी करने में बाज नहीं आ रहे है। ऐसा ही एक मामला कोटगेट थाने से सामने आया है जहां पर एक पान वाले को अगवा कर उसके कब्जे से रुपये व कीमती सामान छीन कर रास्ते में पटक कर भाग गये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोतम पुत्र दिनदयाल निवासी 3 ई 81 जेएनवीसी ने मामला दर्ज करवाया कि मेरा बड़ा भाई अमरचंद की दुकान अमर पान भण्डार के नाम से जेलवेल के पास 17 सित. को रात्रि 10 बजे अज्ञात व्यक्तियों ने टैक्सी स्टैण्ड स्टेशन रोड से अगवा कर सूनसान जगह पर ले जाकर उसके पास मूल्यवान वस्तुए व रुपये छीन कर तथा उनको जान से मारने की नियत से शोभासर बीछवाल के पास पटक कर भाग गये। तभी रात को बीछवाल गश्ती दल को नजर घायल अमरचंद पर पड़ी तो उन्होंने उसको घायल अवस्था में ट्रोमा सेंटर भर्ती कराया तथा हमें सूचना दी। पुलिस ने गोतम की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |