गहलोत बन सकते है कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष तो सीएम पद छोडऩा होगाध् एक व्यक्ति एक पद का फार्मूला लागू होगा - Khulasa Online गहलोत बन सकते है कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष तो सीएम पद छोडऩा होगाध् एक व्यक्ति एक पद का फार्मूला लागू होगा - Khulasa Online

गहलोत बन सकते है कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष तो सीएम पद छोडऩा होगाध् एक व्यक्ति एक पद का फार्मूला लागू होगा

जयपुर कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की नोटिफिकेशन गुरुवार को जारी होगी। वोटिंग 17 अक्टूबर को होगा। अध्यक्ष बनने से गांधीपरिवार का इनकार लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में पार्टी अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का नाम सबसे ज्यादाचर्चा में है। इस रेस में जी-23 से जुड़े रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर भी शामिल है। माना जा रहा है कि अशोक गहलोत का मुकाबला थरूरसे हो सकता है।थरूर के मुकाबले गहलोत की जीत की संभावना ज्यादा है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर गहलोत पार्टी अध्यक्ष बने तो राजस्थान में सीएमकौन होगा। पार्टी को यह तय करना इसलिए भी जरूरी है कि गहलोत भले ही कुछ समय सीएम भी बने रहें, लेकिन ‘एक व्यक्ति, एक पदज्का फार्मूला लागू हुआ तो सीएम पद छोडऩा होगा।
सीएम पद के लिए सचिन पायलट के साथ अब विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी का भी नाम भी सामने आ रहा है। ऐसे में हो सकता है किकांग्रेस कोई चौंकाने वाला फैसला ले सकती है। बताया जा रहा है कि सीएम की रेस के लिए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, मंत्री बीडी कल्ला गुजरात प्रभारी में से किसी को मौका मिल सकता है। बता दें कि राजस्थान में अगले साल यानी 2023 में विधानसभा का चुनाव होनाहै।
विधायक दल की बैठक
मंगलवार देर रात सीएम हाउस में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सम्मान में सभी विधायकों का डिनर रखा गया। डिनर के बाद कांग्रेसविधायक दल की बैठक हुई। विधानसभा सत्र की रणनीति तय करने के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 सितंबर को पीसीसी मेंबर्स की बैठक में राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखते हुए

डेलिगेट्स से हाथ खड़े करवाए थे।गहलोत बोले- राहुल को आखिरी बार मनाने की कोशिश करेंगे
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में आज देर रात सीएम अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल करने के संकेत दिए हैं।गहलोत ने बैठक में कहा कि मैं आखिरी बार राहुल गांधी से मिलकर उन्हें मनाने का प्रयास करूंगा, अगर राहुल नहीं माने तो फिर हाईकमानका जो आदेश होगा, उसके लिए आपको तकलीफ दूंगा।गहलोत के यह कहने पर बैठक में कई विधायकों ने कहा कि आपको यहीं पर रहना है। इस पर गहलोत ने कहा कि मैं कुछ भी बन जाऊं,लेकिन आपसे दूर नहीं रहूंगा, अंतिम सांस तक राजस्थान की सेवा करूंगा।आज दिल्ली जाएंगे गहलोतगहलोत बुधवार सुबह दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। दिल्ली में गहलोत वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। शाम को दिल्ली से केरल के कोच्चि जाएंगे।गहलोत राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और सिंबोलिक रूप से यात्रा में शामिल होंगे। गहलोत राहुल को अध्यक्ष पद पर नामांकन भरने केलिए मनाने का प्रयास कर सकते हैं। गहलोत ने बैठक में खुद इसके संकेत दिए हैं। राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग पर डेलिगेट्स कीबैठक में गहलोत हाथ खड़े करवा कर प्रस्ता पारित करवा चुके हैं।विधानसभा सत्र की रणनीति पर भी चर्चाविधायक दल की बैठक में विधानसभा सत्र की रणनीति पर भी चर्चा हुई। सोमवार से विधानसभा की बैठकें चालू होने के बाद पहली बारविधायक दल की बैठक बुलाई गई है। आमतौर पर विधानसभा की बैठक से एक दिन पहले ही विधायक दल की बैठक करके रणनीतिबनाई जाती है। इस बार दो दिन बाद यह बैठक की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26