
शहर के दो जिम्मेदार अधिकारियों के आदेशों की उड़ी धज्जियां



बीकानेर। एक तरफ शहर के दो जिम्मेदार अधिकारी जिला कलक्टर व संभागीय आयुक्त दोनों शहर को सुधारने की पूरी कोशिश में लगे है जहां कलक्टर भगवती प्रसाद कल्ला ने एक आदेश जारी किया था कि शहर में दुपहिया वाहन चालक व पीछे बैठने वाले दोनों के हेलमेट जरुरी होगा अन्यथा कार्यवाही होगी। लेकिन देखने में आया है यातायात पुलिस ने ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं चलाया है जिससे की दुपहिया वाहन चालक व उसके पीछे बैठने वाला हेलमेट लगाये। अभी तो वाहन चालक स्व्यं भी हेलमेट नहीं लगाता है । मजे की बात है यातायात पुलिसकर्मी किसी भी तरह की चालान काटते नहंी है जिससे आये दिन हादसे के शिकार होते है। वहीं संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने एक आदेश जारी किये थे कि कोई भी बस गोगागेट सर्किल पर नहीं जायेगी। नोखा रोड़ जाने वाली बसें गंगानगर चौराहे से होकर पुलिया होते हुए औद्योगिक क्षेत्र से होकर जैन कॉलेज तक जायेगी। लेकिन ऐसा नहीं है अभी भी बसें गोगागेट होकर जा रही है उनको रोकने वाला कोई नहीं है। अगर इस तरह से अधिकारियों के आदेशों का धज्जियां उड़ी तो फिर किसके आदेश चलेगें।

