
कल शहर के इन इलाको में बिजली रहेगी बाधित





बीकानेर । विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के लिए बुधवार को प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि शर्मा कॉलोनी, बंगाली मंदिर, बागीनाड़ा, सुनारों की बगीची, गोल्डन चौकी, धोबी तलाई, दम्माणी क्वार्टर, रेेलवे वाशिंग लाईन, सूरज टॉकीज, बाबू होटल के पास, भरत होटल, उत्सव होटल, पट्टी पेड़ा, वेटरनरी हास्पिटल, बांद्रा बास, लक्की मॉडल स्कूल, काली माता मन्दिर, पंचमुखा, कब्रिस्तान, हरीजन बस्ती, रतन, हीरो होण्डा शो रूम, छीम्पों का मौहल्ला, भगवानपुर, रोड न. 7, भेरू जी मंदिर, जसनाथ चौक, पूनिया चौक, हनुमान मंदिर के पास, एस.बी.बी.जे. बैंक, खतुरिया भवन के पास, खजांची भवन, चौपड़ा कटला, फोर्टिस, रिलायंस फ्रेश, वाटर वर्क्स, सुदर्शना नगर, सांई बाबा मंदिर, बेणीसर बारी, भट्टड़ो का चौक, हरिजन बस्ती, नाथ सागर, जुगल भवन, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र रोड 1 से 12 आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |