खुलासा की खबर का असर फेक न्यूज वायरल की तो होगी एफआईआर, कलेक्टर ने दिया आदेश - Khulasa Online खुलासा की खबर का असर फेक न्यूज वायरल की तो होगी एफआईआर, कलेक्टर ने दिया आदेश - Khulasa Online

खुलासा की खबर का असर फेक न्यूज वायरल की तो होगी एफआईआर, कलेक्टर ने दिया आदेश

बीकानेर । सोशल मीडिया पर फेक न्यूज डालने वालों पर एफआईआर दर्ज की जायेगी। इसको लेकर जिला प्रशासन सचेत हो गया है। इसको लेकर जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी किया है। गौरतलब रहे कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जिला कलेक्टर के नाम से एक मैसेज वायरल हुआ जिसमें रविवार से लॉकडाउन का उल्लेख था। इस खबर के वायरल होने के बाद खुलासा ने जिला कलेक्टर से इसकी सच्चाई जानी तो सामने आया कि ये मैसेज फेक है। इसको गंभीरता से लेते हुए शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट ने बतायाा कि लॉकडाउन की वायरल हो रही खबर फेक न्यूज़ है। जिला प्रशासन द्वारा ऐसा कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। यह पूरी तरह से भ्रामक समाचार है । संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बीकानेर में कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। जो भी रोगी अब तक मिले हैं उनसे संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग और सैंपल जांच का काम किया जा रहा है। बीकानेर में लॉक डाउन करने की कोई योजना नहीं है इस संबंध में जो भी खबर फैलाई गई है वह पूरी तरह से निराधार और झूठ है। पुलिस के साइबर विभाग को यह फेक न्यूज़ वायरल करने वाले अकाउंट का पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं, फिलहाल जांच जारी है और संबंधित व्यक्ति का पता लगते ही उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सूचना और जनसंपर्क उपनिदेशक विकास हर्ष को संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26